.

.

.

.
.

आजमगढ़ :श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ,कलाकारों ने अपने भजन से बाँधा समां

आजमगढ़ : श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल द्वारा पहाड़पुर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में रविवार की शाम श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया इस अवसर पर बाहर से आए गायक कलाकारों ने अपने भजन से श्याम भक्तों को खूब समां बांधा,सर्वप्रथम रात 8:00 बजे मंडल के मंत्री परितोष रूंगटा उर्फ बंटी ने सपरिवार ज्योत जलाई  ,इस अवसर पर गौशाला परिसर में खाटू श्याम प्रभु की नैनाभिराम झांकी कलाकारों द्वारा सजाई गई थी जिसमें दाहिने तरफ श्री दादी राणी सती जी की झांकी तथा बाईं और पवन पुत्र हनुमान जी की झांकी प्रदर्शित की गई थी। दिल्ली से आई गौरी अग्रवाल ने श्याम बाबा के एक से एक भजनों से भक्तों को रात 11:00 बजे तक खूब झूमया उन्होंने "हम हारे हारे हारे तुम्हारेे के सहारे,सांवरा इम्तिहान लेता है तथा शीश के दानी महा बलवानी खाटू वाले श्याम तेरा जयकारा है। इसके बाद कोलकाता से आए संजू शर्मा ने अपने ही अपने एक से एक सुंदर भजनों से रात 2:00 बजे तक श्याम भक्तों को सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया,उन्होंने सर्वप्रथम गणेश वंदना से शुभारंभ किया और शीश के दानी चुप क्यों बैठा यह कैसी दातारी रे श्याम बाबा क्यों तेरे भगत दुखारी रे, कीर्तन की है रात आज थाने आनो है तथा सुना है तुम सुनते हो हम जैसों की पुकार आदि जैसे भजनों से भक्तों को नाचने और झूमने पर विवश कर दिया रात 2:00 बजे आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। भजन संध्या में मुख्य रूप से शोभित अडूकिया, सौरभ डालमिया, संजय डालमिया, ओम अग्रवाल, अजय यादुका, भोलानाथ जालान, पद्माकर लाल वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष जय नाथ सिंह, अशोक खंडेलिया, हिमांशु डालमिया, चिंटू खंडेलिया, अमित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, देवल बैरसिया मनोज खेतान, विनय रूंगटा तथा अशोक रूंगटा आदि सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment