.

.

.

.
.

सठियांव::बैठक के दौरान दरवाजा बंद हुआ तो सफाई कर्मियों ने किया हंगामा,धरना दे की नारेबाजी

दो- दो सहायक विकास अधिकारी पंचायत के बीच पिस रहे हैं सफाई कर्मचारी 

आजमगढ़ :  सठियांव ब्लॉक में आयोजित सफाई कर्मियो की बैठक के दौरान मिटिंग हाल का दरवाजा बंद हो जाने से खफा कर्मियो ने खूब बवाल काटा और प्रशासनिक प्रभारी पंचायत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए । घंटो मान मनौवल के बाद मामला शांत हुआ । जानकारी के अनुसार सठियांव ब्लॉक में दो सहायक विकास अधिकारी पंचायत तैनात है। जिसमे वीरेन्द्र कुमार राय पहले से तैनात थे। पिछले महीने उनका स्थानांतरण हो गया । उनके स्थान पर शांति शरण सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी को तैनाती दे दी गई ।मामला उस समय सरगर्म हो गया जब वीरेन्द्र राय को पुनः सठियांव ब्लॉक पर भेज दिया गया । दोनो तरफ दबाव बढ़ा तो शासन स्तर से शांति शरण सिंह को प्रशासनिक व वीरेन्द्र राय को वित्तीय प्रभार देकर मामला दबाने की कोशिश की गई । गुरुवार को सफाई कर्मियो पर पकड़ बनाने के लिए काम करने का हवाला देकर प्रशासनिक पंचायत ने ब्लॉक अध्यक्ष सफाई संघ लक्ष्मण राम के अनुसार दो पाली में बैठक बुलाई । प्रथम पाली में कुछ सफाई कर्मी देर से पंहुचे शांति शरण सिंह ने सभा कक्ष का दरवाजा बंद कर कार्रवाई की धमकी दी । खफा कर्मचारी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए धरना पर बैठ गए । इस संबंध में वित्तीय पंचायत वीरेन्द्र राय ने बताया कि हल्ला कर रहे कुछ सफाई कर्मचारी आए और बोले वेतन रोकने की धमकी दे रहे है । उधर प्रशासनिक शांति शरण सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी । डी एम व सीडीओ द्वारा पावर दिया गया है । धरना दे रहे कर्मचारियो को प्रभारी खंड विकास अधिकारी रमेश शुक्ला ने किसी प्रकार मामले को ठंडा कराया । गौरतलब है कि जब तक एक ही पद पर दो अधिकारी रहेगे सफाई कर्मियो के अनुसार यह सब होता रहेगा । वहां  मुख्य रूप से राजेश, वीरेन्द्र चोहान ,सुबास व राजेश राम सफाई आदि सफाई कर्मी उपस्थित थे । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment