.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सड़क दुर्घटनाओं में दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत, एक घायल

आजमगढ़ : जिले में पिछले 24 घंटो में सड़क दुर्घटनाओं में दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत और एक अन्य के घायल होने की खबर है।  हादसे रौनापार अतरौलिया क्षेत्र के है। रौनापार थाना क्षेत्र के जियापट्टी माफी गांव के समीप गुरुवार की रात को कार की चपेट में आने से घायल वृद्ध महिला की दूसरे दिन मौत हो गई। वहीं इस हादसे में घायल एक अन्य महिला का इलाज चल रहा है।जियापट्टी गांव निवासी रामवृक्ष के पुत्र की शुक्रवार को शादी है। शादी के एक दिन पूर्व गुरुवार की रात को उनके घर पर गांव की महिलाएं मांगलिक गीत गाने के लिए आयी थी। रात को लगभग दस बजे गांव निवासी 65 वर्षीय मित्री देवी पत्नी बालचंद यादव व 45 वर्षीय निर्मला देवी पत्नी झारखंड यादव गीत गाकर पैदल अपने घर जा रही थी। वे कुछ दूर आगे गई थी कि तभी दोहरीघाट की ओर से आ रही कार की चपेट में आ गई। दुर्घटना के बाद मिश्री देवी कार में फंसकर दो सौ मीटर तक खसीटकर चली गई। घटना के बाद कार चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। दोनों को घायलावस्था में परिजन अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। वहां से रेफर कर दिए जाने पर उन्हें चुनहवा बाजार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह वृद्धा की मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला का इलाज चल रहा है। मृत वृद्धा का एक पुत्र सोमनाथ है, वह चेन्नई में रहकर नौकरी करता है। परिवार के लोग उसके शव को पुलिस को सूचना दिए बगैर दोहरीघाट ले जाकर दाह संस्कार कर दिए।
वहीँ अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। शेखपुरा गांव निवासी 70 वर्षीय कवलपत्ती देवी पत्नी स्व. राम मूरत सुबह घर से खेत पर गईं थी। खेत से वापस आते समय गांव के समीप सड़क पार कर रही थीं। परिजनों का कहना है कि उसी दौरान बाइक की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद बाइक चालक वाहन समेत फरार हो गया। घायलावस्था में परिवार के लोग जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान दोपहर लगभग डेढ़ बजे उनकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत वृद्धा के तीन पुत्र हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment