.

.

.

.
.

रानी की सराय: खुली बैठक में लगी समर्थकों की लाइन, बलवंती देवी बनी शेषपुर की कोटेदार

दो बार गांव वालों का सामंजस्य नहीं बनने के कारण स्थगित कर दिया गया था

फरिहा/आजमगढ: रानी की सराय ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा शेषपुर में खुली बैठक आयोजित करके कोटे का आवंटन किया गया। कई वर्षों से हाई कोर्ट में मामला लंबित रहने की वजह से इस गांव में कोटे की दुकान निरस्त चल रही थी। हाई कोर्ट से आदेश में सुरक्षित महिला का कोटा आने के बाद कोटे की दुकान का आवंटन का प्रस्ताव गांव वालों के समक्ष रखा गया। जिसमें कोटे को लेकर दो बार गांव वालों का सामंजस्य नहीं बनने के कारण स्थगित कर दिया गया था। ब्लॉक के अधिकारियों ने पुनः कार्यवाही करते हुए मंगलवार को समय निश्चित किया गया था। ब्लॉक रानी की सराय खंड विकास अधिकारी राम दयाल राम,एडीओ पंचायत लालजी सिंह सेक्रेटरी पारसनाथ चैहान,प्रधान मीना कुमारी,बीडीसी कविता देवी सहित पुलिस फोर्स जिसमें प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद संजय कुमार सिंह,चौकी प्रभारी फरिहा विजय कुमार मौर्य ने गांव में पहुंचकर कोटे के आवंटन की प्रक्रिया चालू करवाई। जिसमें गांव की बलवंती पत्नी मंगल प्रसाद और सुमन देवी पत्नी शंभू दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में आए। खंड विकास अधिकारी राम दयाल राम ने कार्यवाही प्रारंभ करते हुए प्रत्याशियों के सामने लाइन लगा कर गांव के महिला और पुरुषों को खड़ा करने के लिए आग्रह किया जिसमें बलवंती देवी के सामने 313 महिला और पुरुष खड़े हुए थे। वही सुमन देवी की लाइन मैं कम लोग खड़े हुए और बाद में हारता महसूस करके लाइन छोड़ कर लोग चले गए। बीडीओ राम दयाल राम ने कार्यवाही करते हुए बलवंती देवी पत्नी मंगल प्रसाद को विजयी घोषित करके कोटे का आवंटन इनके नाम से कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment