.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 63 कि.मी. लम्बाई के 39 मार्गों की सामान्य व विशेष मरम्मत कार्य का शिलान्यास

618.38 लाख मूल्य के कार्य का सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शिलान्यास 

आजमगढ़ : सांसद लालगंज श्रीमती नीलम सोनकर, बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सर्किट हाउस कोटवाॅ के प्रांगण में जनपद आजमगढ़ में समस्त श्रेणी के मार्गाें का द्वितीय फेज में सामान्य/विशेष मरम्मत के अन्तर्गत (नवीनीकरण वर्ष 2019-20) 39 शेष सड़कों की सामान्य/विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण का शिलान्यास किया गया।इस अवसर पर सांसद श्रीमती नीलम सोनकर ने बताया कि पूर्व में सड़कों के सामान्य/विशेष मरम्मत के साथ सामान्य नवीनीकरण हेतु दिनांक 02 मार्च 2019 को 520 मार्गाें की लम्बाई 723.417 किमी0 एवं लागत रू0 7341.83 लाख का शिलान्यास किया गया था। आज जनपद की शेष सड़कों के सामान्य/विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण हेतु 39 मार्गाें की लम्बाई 63.044 किमी0 एवं लागत रू0 618.38 लाख का शिलान्यास किया गया।
उन्होने बताया कि समस्त सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करा लिया जायेगा। इससे सड़कों के कार्य पूर्ण हो जाने पर आजमगढ़ के जनता को इसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रतिनिधिगण सहित पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता, सहायक/अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment