.

.

.

.
.

रौनापार :: पूर्व में ही अपराधों में लिप्त जाली नोट के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया

एसपी ग्रमीण ने बताया की आदतन अपराधी है गिरफ्तार व्यक्ति 

आजमगढ़ : रौनापार पुलिस ने बुधवार की सुबह हैदराबाद गांव के समीप से जाली नोट के एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से नौ हजार नकली रुपये, बाइक, तमंचा, कारतूस व मोबाइल बरामद किया। पकड़े गए कारोबारी का पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि रौनापार थानाध्यक्ष दिनेशचंद पाठक को मुखबिर से सूचना मिली कि नकली नोट का एक कारोबारी जाली नोट व अवैध असलहे के साथ बाइक पर सवार होकर महराजगंज से हैदराबाद की ओर बंधा पाकर जा रहा है। उक्त सूचना पर बुधवार की सुबह रौनापार थानाध्यक्ष अपने साथियों के साथ हैदराबाद बंधा के समीप घेराबंदी कर उक्त जाली नोट के कारोबारी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 500-500 के 18 जाली नोट, एक तमंचा, एक कारतूस व फर्जी नंबरप्लेट लगा एक बाइक बरामद किया। पकड़ा गया कारोबारी सुभाष यादव पुत्र रामराज यादव ग्राम अराजी नौबरार करखिया किता प्रथम थाना रौनापार का निवासी बताया गया है। वह पहले भी तमाम आपराधिक घटनाओ जैसे लूट,जाली करेंसी और एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चूका  है। एसपी ग्रमीण ने बताया की इस तरह के आदतन अपराधी की मंशा आगामी चुनाव में नकली नोट चला कर मतदान को प्रभावित करने की हो सकती है। 

 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment