.

.

.

.
.

कप्तानगंज :बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक मित्र को असलहा सटा एक लाख 10 हजार रुपये लूटा

आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे एक बैंक मित्र को असलहा सटा कर एक लाख 10 हजार रुपये लूट लिया\और अहरौला क्षेत्र में भाग निकले। लूट की सूचना से आस-पास के थानों में हड़कंप मच गया।  मौके पर सीओ बूढ़नपुर के साथ तीन थानों की पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ के बाद बैंक पंहुच जांच की । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मोलनाथपुर नत्थन पट्टी गांव निवासी रमेश यादव पुत्र झिनकू यादव बैंक मित्र है। उसकी मोलनाथपुर बाजार में इलाहाबाद बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र है। उन्होंने शुक्रवार की दोपहर में बूढ़नपुर बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से 1 लाख 10 हजार रुपये निकाला और बैंक से बाइक पर सवार होकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहे थे । इस बीच कप्तानगंज थाने के पासीपुर गांव के पास पीछे से आ रहे दो बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवर टेक कर बैंक मित्र को रोक दिया और कनपटी पर असलहा सटा कर एक लाख 10 हजार रुपये लूट लिया। शोर मचाने पर जान मारने की धमकी देते मुख्य रोड छोड़ कर नहर से होते हुए बदमाश अहरौला क्षेत्र की ओर फरार हो गए। लूट की खबर मिलते ही सीओ बूढ़नपुर रामजन्म के साथ ही कप्तानगंज,अतरौलिया और अहरौला थाने के एसओ सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पीड़ित से पूछताछ के बाद उसे बूढ़नपुर इलाहाबाद बैंक शाखा पर ले गई। जहां बैंक प्रबंधक अरुण कुमार से बैंक मित्र की ओर से निकाले गए पैसे के बारे में जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित बैंक मित्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment