.

.

.

.
.

जौनपुर में हत्या कर लाखो के आभूषण लूट फरार अपराधी आजमगढ़ में धराये,01 किलो सोना,11 किलो चांदी बरामद


मुठभेड़ में सिधारी पुलिस व स्वाट टीम ने 25-25 हजार रूपये के चार इनामी समेत 05 अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को दबोचा 

 डीआईजी आजमगढ़ ने पुलिस टीम को 50 हजार का पुरस्कार देने का एलान कर डीजीपी उप्र से 01 लाख और प्रशंसा चिन्ह् दिलाने की संस्तुति किया 

 आजमगढ़ : एक दिन पूर्व में ही आजमगढ़ आये अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पी.वी रामाशास्त्री के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दिए गए निर्देशों पर तत्काल है अमल करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र मनोज तिवारी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो. त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण मे जोन की पुलिस के नाम एक बड़ी कामयाबी दर्ज करा दी है। आजमगढ़ पुलिस ने जौनपुर जनपद से व्यापारी की हत्या कर भारी मात्रा में आभूषण लूट कर फरार हुए अपराधियों को धर दबोचने में सफलता पाई है , पुलिस ने 35 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और असलहे भी बरामद किये हैं। इस सफलता पर डीआईजी आजमगढ़ ने पुलिस टीम को 50 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा करने के साथ ही डीजीपी उप्र से 01 लाख और प्रशस्ति पत्र देने की सिफारिश की है। 

पुलिस के अनुसार अगामी लोक सभा चुनाव को सकुशल सम्मपन कराये जाने हेतु इनामिया अपराधियों व लुटेरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना सिधारी पुलिस टीम व प्रभारी स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक स्कार्पियों व एक मोटरसाइकिल से कुछ लुटेरे सठियाव की तरफ से बैठौली की तरफ आ रहे हैं । शीध्रता किया जाये तो बड़ी घटना को रोका जा सकता हैं । मुखबिर कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सिधारी अनिल सिंह मय हमराह , प्रभारी स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर सघन चेकिंग की जा रही थी कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल व स्कार्पियों दिखाइ दे गई । रोकने का इशारा किया गया तो अभियुक्तगण पुलिस बल को देखकर फायर करते हुए भागने लगे इस पर तत्परता दिखते हुए पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 05 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया । मौके का फायदा उठाकर तीन अभियुक्त भागने मे सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही हैं । जिनके पास 03 अदद तमंचा 315 बोर व 10 कारतूस जिन्दा , 02 खोखा कारतूस, एक अदद पिस्टल32 बोर लगभग 01 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण (980 ग्राम सोना), चांदी के जेवरात लगभग 11 किलोग्राम , एक अदद मोटरसाइकिल व एक अदद स्कार्पियों बरामद किया गया ।
पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम पता क्रमशः 01.दीपक उर्फ अर्पित तिवारी पुत्र सुनील तिवारी, निवासी-चैबाहर, थाना-खुटहन, जनपद-जौनपुर। (25 हजार रुपये का इनामिया), 2-दिग्विजय सिंह उर्फ भोलू सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी-गोविन्दपुर, थाना-आशपुर देवसरा, जनपद-प्रतापगढ़। (25हजार रुपये का इनामिया) सारन्धर सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह, निवासी-गोठाव,थाना-बरदह, जनपद-आजमगढ़। 4-अजय यादव पुत्र सुरेश यादव, निवासी-पश्चिमपूरा, थाना-कन्धरापुर, आजमगढ़।(25 हजार रुपये का इनामिया) 5-प्रमोद यादव पुत्र श्रीराम यादव, निवासी-हजारेमल, थाना-बरदह, बताया ।

ताबड़तोड़ कर रहे के अपराध , उपरोक्त गैंग के द्वारा की गई लूट की घटना का विवरण

1. इस गैंग के द्वारा दिनांकः 13.02.19 को बैंक मित्र से 70हजार रुपया नकद लूट किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना-अतरौलिया पर मु0अ0सं0-29/19 धारा-392 भादवि, पंजीकृत किया गया था ।

2. इसी गैग के सदस्यों द्वारा दिनांक- 27.02.2019 को थाना क्षेत्र सिधारी में वादी साहब लाल चौहान द्वारा बैंक से 02 लाख रुपये निकाल कर घर जाते समय लूट किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना-सिधारी पर मु0अ0सं0-36/19 धारा-392 भादवि,पंजीकृत किया गया था ।

3. इसी गैंग के सदस्यों द्वारा दिनांक-02.03.19 को थाना क्षेत्र मेहनगर में एक व्यक्ति द्वारा 01 लाख 10 रुपया नकद व आधार कार्ड एवं पैंन कार्ड के साथ जाते हुए भयभीत करके लूट किया गया थाना-मेंहनगर में मु0अ0सं0-22/19 धारा-392 भादवि,पंजीकृत किया गया हैं ।

4. दिनांकः 05.03.2019 को इस गैंग के सदस्यों द्वारा वादी को ग्राम अलीपुर, थाना क्षेत्र निजामाबाद में स्कार्पियों से मोबाइल व 6500/- रुपये छीनकर भाग गये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-22/19 धारा-392 भादवि, पंजीकृत किया गया

5. इस गैंग के सदस्यों दिनांक-10.03.19 को पीड़ीत दीलिप कुमार से 39120/- रुपया कट्टा दिखाकर मार-पीट करके लूट किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना-गम्भीरपुर में मु0अ0सं0-44/19 धारा-394 भादवि, पंजीकृत किया गया ।

6. दिनांक-01.03.19 को अभियुक्तों द्वारा इलाहाबाद बैंक से 01 लाख रुपया निकाल कर ले घर जाते समय वादी रमेश यादव से वासीपुर पुलिया के पास में लूट किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना-कप्तानगंज पर मु0अ0सं0-21/19 धारा-392 भादवि पंजीकृत किया गया ।

7. दिनांक-11.02.19 को वादी राजकुमार से उपरोक्त लूटेरों द्वारा कट्टा सटाकर 04 अदद मोबाइल व 01 चेन एवं 03 अदद अंगूठी तथा 40 हजार रुपया नकद लूट लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना-देवगाँव में मु0अ0सं0-27/19 धारा-392 भादवि पंजीकृत किया गया ।

8. दिनांक-13 .03.2019 को उपरोक्त गैंग द्वारा सीमा मौर्या कर्मचारी से ग्राहक सेवा केन्द्र (मीनी बैंक स्टेट बैंक) फुलपुर, उदपुर गेल्हवा, थाना-बदलापुर, जनपद-जौनपुर से भयभीत कर दुकान में रखे कैश, एक अदद चैन व एक अदद मोबाइल लूट लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-83/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया ।

9. दिनांक 14 .03.2019 को उपरोक्त गैंग के द्वारा ज्वैलरी की दुकान ,गायत्री नगर, थाना क्षेत्र खुटहन में व्यापारी विपिन यादव को गोली मारकर हत्या कर दिये व अन्य तीन लोग घायल हो गये तथा एक किलो सोने के आभुषण व करीब 9.500 kg चादी के आभुषण लूट लिये थे जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -66/19 धारा-396/307 भादवि पंजीकृत हुआ था ।

बरामदगी 

1. लगभग 01 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण (980 ग्राम सोना)

2. चांदी के जेवरात लगभग 11 किलोग्राम।

3. 1 लाख 49 हजार रुपये नकद।

4. घटना के प्रयुक्त की जानेवाली 01 मोटर साइकिल एवं 01 स्कार्पियों कार।

5. तमंचा 315 बोर का 03 अद्द एवं 10 अदद 315 बोर जिन्दा कारतूस।

6. एक अदद पिस्टल 32 बोर

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment