.

.

.

.
.

आजमगढ़ : निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी-जिलाधिकारी

लोकसभा निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्य समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें - जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी 

आजमगढ़ 15 मार्च-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में देर रात्रि कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के संबंध में जो कार्य दिया गया है उसे समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न करें। इसी के साथ ही साथ जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन का लेकर पूर्व में क्या रणनीति बनायी गयी है, इसकी भी समय रहते समीक्षा कर लें, जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत निर्वाचन का कार्य करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता, चुनाव शिकायतें एवं विधि प्रकोष्ठ/हेल्प लाइन/काॅल सेन्टर/सी-विजिल/एमसीसी एवं कानून व्यवस्था की दैनिक रिपोर्टिंग, निर्वाचन संचालन/कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा वर्नवैलिटी, क्रिटीकल मतदेय स्थल/वर्नविलटी मैपिंग, मतपत्र/डाक मतपत्र/डमी मतपत्र/पोस्टल बैलेट, कन्ट्रोल रूम एवं काॅल सेन्टर से संबंधित समस्त कार्य, यातायात व्यवस्था/ईंधन एवं रूट चार्ज, लेखन/निर्वाचन सामग्री, वेब कास्टिंग एवं सीसी टीवी, वीडियोग्राफी हेतु वीडियोग्राफर, वीडियो कैमरा, डिजीटल कैमरा, टेलीवीजन, सीसी टीवी एवं एसएमएस आधारित निर्वाचन सूचना प्रबन्धन, कम्युनिकेशन प्लान, दिव्यांग मतदाता, इन्फार्मेशन टेक्नोलाॅजी, स्ट्रांग रूम, ईवीएम हेतु डिमार्केशन, मतगणना कक्ष आदि से संबंधित कार्याें को समस्त संबंधित नोडल अधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ करें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
उन्होने कहा कि निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य को पूरे मनोयोग से करें और लोक सभा सामान्य निर्वाचन/2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करायें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीसी मनरेगा बीबी सिंह सहित समस्त संबंधित नोडल/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment