माता वैष्णो, शिवलिंग से भगवान शिव का अवतरण,राधा कृष्ण का निकाली गई झांकी आजमगढ: होली की पूर्व संध्या पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री जगदीश हनुमान दल अखाड़ा पुरानी कोतवाली की तरफ से बुधवार सिंगार मोहल्ले से देर शाम को झांकी की शोभा यात्रा और बुढ़वा की बारात निकाली गई। ज्ञात हो कि होली की पूर्व संध्या पर शहर में श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा की तरफ से प्रत्येक वर्ष अपने प्राचीन परंपरा के अनुसार लाग की झांकी और बुढ़वा की बारात निकाली जाती है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार की शाम को किया गया। शहर के दल सिंगार मोहल्ले से झांकियां निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से भगवान नारद, माता वैष्णो, शिवलिंग से भगवान शिव का अवतरण राधा कृष्ण भगवान श्री गणेश और लक्ष्मी की झांकियां निकाली गई। शोभा यात्रा उदल सिंगार मोहल्ले से निकल कर पुरानी कोतवाली तकिया कोर्ट दलाल घाट पुरानी कोतवाली चैक मातबर गंज लाल दिग्गी पुरानी सब्जी मंडी होते हुए देर रात को दिलदार मोहल्ले में जाकर समाप्त हुई। इसे तैयार करने के लिए बाहर से कलाकार आए थे। अखाड़े के प्रबंधक विभाष सिन्हा ने बताया कि यह शहर के प्राचीन परंपरा है जो सुचारू रूप से चली आ रही है एक आपसी सौहार्द का भी प्रतीक है इसमें सभी धर्म वर्ग के लोग भाग लेते हैं। शोभायात्रा में ढोल ताशे और बैंड की धुन में युवा अबीर गुलाल उड़ाते हुए नाचते गाते चल रहे थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। काफी संख्या में पुलिस के जवान पूरी यात्रा के दौरान मौजूद रहे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अखाड़े पर रामप्रसाद,श्रीचंद्र सुरेश केसरी,महेश चंद्र,संतोष नेता,अजय,पवन गुप्ता, अशोक, जयप्रकाश, भोला सेठ, सेनु त्रिलोकी साव, राजीव कुमा,र, ने विशेष सहयोग किया।
Blogger Comment
Facebook Comment