.

.

.

.
.

निजामाबाद : गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में तीन दिवसीय सालाना गुरुमत समागम सम्पन्न

दिनभर अटूट लंगर चलता रहा, देश के कोने-कोने से आये सिख श्रद्धालुओं ने दरबार में हाजिरी लगाई

आजमगढ़  : निजामाबाद कस्बा स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में चल रहे तीन दिवसीय सालाना गुरुमत समागम का रविवार को देर शाम समापन हो गया। सुबह नौ बजे दरबार साहिब एवं तमसा तट के गुरुनानक घाट गुरुद्वारा साहिब में श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति हुई। देश के कोने-कोने से आये सिख श्रद्धालुओं ने दरबार में हाजिरी लगाई।  कड़ा प्रसाद वितरित करने के बाद संगतों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं ने गुरुग्रंथ साहिब को लेकर भजन कीर्तन करते हुए दीवान हाल में स्थित फूलों से सजी पालकी में रखा गया। दीवान हाल में सन्तों ने प्रवचन और रागी जत्थों ने भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया। दीवान हाल में रखे गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेकने वालों का तांता दिन भर लगा रहा।
देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के दरबार मे हाजिरी लगाकर ऐतिहासिक स्थल के तप स्थान परिसर में स्थित अकाल बुंगा साहिब, दुखभंजन कुंआ, गुरु नानक देव जी, गुरु तेगबहादुर सिंह, बाबा श्रीचंद जी महाराज की तप स्थलीय, हस्त लिखित गुरु ग्रंथ साहिबान, गुरु साहिबान की खड़ाऊं, खुदाई में मिले प्राचीन अस्त्र-शस्त्र सहित अन्य धरोहरो का भी दर्शन किया। लंगर हाल में दिनभर अटूट लंगर चलता रहा। जहां सभी श्रद्धालुओं ने पहुंचकर लंगर छका। गुरु का ताल आगरा के संत बाबा प्रीतम सिंह ने अतिथियों, सिख संगतों के प्रधान एवं समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामू वालिया, भाजपा नेता विनोद राय, जगदीश सिंह सलूजा, गुरुविंदर सिंह, प्रेमा यादव, संतोष गोंड आदि लोग उपस्थित रहे। अंत मे गरुद्वारे के जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह ने आये हुए आगंतुकों के आभार प्रकट किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment