.

.

.

.
.

आजमगढ़ :ईवीएम और वीवीपैट का राजनितिक दल प्रतिनिधियों के सामने हुआ फर्स्ट रैंडमाइजेशन

आजमगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए सीयू, बीयू और वीवी पैट का फ‌र्स्ट रैंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि बिना किसी क्रम के लोक सेवा आयोग के निर्देश व प्रक्रिया के अनुसार सॉफ्टवेयर के माध्यम से ईवीएम का रैंडमाइजेशन किया जाता है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत 10 विधानसभाओं में ईवीएम को आवंटित किया जाता है। रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत विधानसभावार ईवीएम की प्रिटआउट निकालकर राजनीतिक पार्टियों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीयू तथा बीयू 14 फीसद और वीवी पैट को 23 फीसद रिजर्व रखकर रैंडमाइजेशन किया गया है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने सीयू, बीयू और वीवी पैट का सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रोजेक्टर द्वारा रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय, मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता, डीडीसी रमेश चंद यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह सहित अन्य सभी संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment