.

.

.

.
.

आजमगढ़: 24 घंटे काम करेगा लोकसभा चुनाव में टोल फ्री नम्बर-1950,अधिकारियों को शिफ्ट आवंटित

कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या-60 में 14 मार्च से होगा पूरी तरह सक्रिय 

आजमगढ़ 13 मार्च-- अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत शिकायत प्रकोष्ठ, कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या-60 में जिला सम्पर्क टोल फ्री नम्बर-1950 स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम निर्वाचन की समाप्ति तक क्रियाशील रहेगा। उक्त कन्ट्रोल रूम में प्रथम शिफ्ट (प्रात 6ः00 बजे से अपरान्ह 2ः00 बजे तक) के अन्तर्गत प्रवीण कुमार सिंह सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी, एजाज अहमद बाल विकास परियोजना अधिकारी, उर्मिला पाण्डेय मुख्य सेविका बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा श्रीमती उषा कुमारी सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी, द्वितीय शिफ्ट (अपरान्ह 2ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक) के अन्तर्गत संतोष कुमार सिंह सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी, अनिल कुमार सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी, प्रवेश कुमार प्रजापति बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा असरार अहमद बाल विकास परियोजना अधिकारी, तृतीय शिफ्ट (रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक) के अन्तर्गत सुनिल कुमार सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी, मनोज कुमार सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी, कृष्ण कुमार सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा रामनिवास सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी की तैनाती दिनांक 14 मार्च 2019 से की गयी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment