.

.

.

.
.

आजमगढ़ :: पूरे दिन जगह जगह होती रही पटाखा और शराब के दुकानों व गोदामों की चेकिंग

जीयनपुर में दो गोदामों से 02 लाख का पटाखा बरामद हुआ, दो गिरफ्तार 

आजमगढ़ : डीएम के निर्देश पर आबकारी, पुलिस व प्रशासन की टीम ने मंगलवार को संयुक्त रूप से पूरे जिले में शराब व पटाखा की दुकानों के साथ गोदामों और शस्त्र की दुकानों का भी अभियान चलाकर सघन चेकिग किया । जीयनपुर क्षेत्र के बाजार में दो गोदामों में छापा मारकर अधिकारियों ने दो लाख रुपये की कीमत का पटाखा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चेकिग की इस कार्रवाई से दुकानदारों के साथ ही अनुज्ञापियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।शहर के मुकेरीगंज में स्थित पटाखे की दुकान में विस्फोट के उपरांत कई लोगों की मौत व दर्जनों लोगों के गंभीर रूप से झुलसने पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिलोकी सिंह के निर्देश एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने आबकारी टीम व शहर कोतवाल विनय मिश्र के साथ शहर क्षेत्र में स्थित पटाखा की दुकानों व गोदामों के साथ ही शस्त्र की दुकानों का भी पूरे दिन जांच किया। चेकिग के दौरान दुकानों व गोदामों के लाइसेंस, व स्टाक का भी मिलान किया। शहर क्षेत्र में स्थित देशी, अंग्रेजी शराब व बियर की दुकानों व गोदामों पर पहुंचकर एसडीएम व सीओ ने जांच की। इस दौरान बोतल पर निर्माण तिथि सील व दुकानों को सुरक्षित करने के साथ ही चेतावनी दी। वहीं आमद व बिक्री रजिस्टर में प्रतिदिन दर्ज करने के निर्देश दिए।
जीयनपुर क्षेत्र में एसडीएम दिनेश मिश्रा व क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में जीयनपुर कोतवाल आनंद सिंह ने पुलिस बल के साथ कस्बे में स्थित दर्जनों दुकानों पर छापेमारी की। जीयनपुर कस्बा के बाजारखास में स्थित पलटन कन्नौजिया की दो दुकानों व मोहम्मद हुसैन पुत्र नकी अहमद की एक दुकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में अनधिकृत रूप से भंडारित पटाखा बरामद किया। पुलिस ने दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया। लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी व सीओ अजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पटाखों की दुकानों की जांच की गई। इसमें नगर में स्थित धर्मेंद्र उर्फ भोला पुत्र स्व. लालमनी व राजेंद्र प्रसाद पुत्र रामकिशन पटाखे के लाइसेंसी दुकानदार पर पहुंचकर पटाखों सहित स्टॉक रजिस्टर चौहद्दी की जांच की गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment