.

.

.

.
.

आजमगढ़ : डिप्टी सीएम केशव और वन मंत्री दारा सिंह के नेतृत्व में भाजपा 26 मार्च को शरू करेगी चुनाव प्रचार

शहीदों को नमन कर भाजपा जिलाध्यक्ष ने पूर्व प्रत्याशियों और पदाधिकारियों संग की बैठक 

आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यालय पर सदर लोकसभा के संयोजक व प्रभारी विधानसभा संयोजक व प्रभारी , विधानसभा चुनाव लड़ें प्रत्याशी, सदर लोकसभा में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रिय पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की शुरुआत अमर शहीद भगतसिंह, शुकदेव और राजगुरु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव,और राजगुरु ने भारत माता को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गये थे। ऐसे भारत माता के अमर सपूतों को कोटि कोटि नमन। ऐसे मां भारती के सपूतों के बलिदान से ही हमें आजादी प्राप्त हुई है। उनके बलिदान से सदैव हमें प्रेरणा मिलती रहेगी।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि 26 मार्च से भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहीं है। सदर लोकसभा में 26 मार्च को 11बजे शुभम् मैरेज हॉल में एक विशाल जनसभा से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी। जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और वन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दारा सिंह चौहान जी मौजूद रहेंगे। लालगंज लोकसभा में 24 मार्च को फुलवरिया के सरस्वती शिशु मंदिर में जनसभा है । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर,और प्रदेश प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री जी मौजूद रहेंगे।
हमें अपनी पूरी क्षमता के साथ आगामी जनसभा को सफल बनाना है। हमारे मंडल अध्यक्षों मंडल पदाधिकारी ने लगातार कठोर परिश्रम कर प्रत्येक बूथ पर 21 सदस्यों की मजबूत टीम खड़ी की है। हजारों की संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता माननीय नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए ग्रहण कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार की शुरुआत अपने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की मेहनत से जोरदार तरीके से करने जा रही है। आजमगढ़ की दोनों लोकसभा सीटें जीतकर माननीय नरेन्द्र मोदी जी को जनहित में फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प पूरा करेंगे।इस कार्य में जनता का जबरदस्त सहयोग भाजपा को मिल रहा है। जनता के समर्थन के आगे कोई गठबंधन टिकने वाला नहीं है।
इस अवसर पर घनश्याम पटेल, मारकंडेय राय, डा. श्याम नारायण सिंह, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, श्री कृष्ण पाल, जनार्दन सिंह गौतम, माला द्विवेदी, दुर्ग विजय यादव,प्रेम नारायण पाण्डेय, श्रीकृष्ण तिवारी, लक्ष्मण मौर्या,प्रेम प्रकाश राय, रामपाल सिंह, पंकज सिंह कौशिक, डा. अशोक सिंह, विनोद उपाध्याय, हरीश तिवारी, जगत नारायण गौड़, सचिदानंद सिंह, दिवाकर सिंह, दीप नारायण मिश्रा, सतेन्द्र राय, विवेक सिंह सोनू, हरिवंश मिश्रा, राजेश सिंह महुआरी,पवन सिंह मुन्ना, मंजू सरोज, डा. संचिता बैनर्जी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment