.

.

.

.
.

आजमगढ़: अंपायर अजेंद्र राय बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप हेतु हॉन्गकॉन्ग आमंत्रित

दर्जन भर देशों में महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में योगदान दे चुके है अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक एवं प्रशिक्षक अजेंद्र राय,लोगों ने दी बधाई 

आजमगढ़। अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक एवं प्रशिक्षक अजेंद्र राय को हॉन्ग कॉन्ग (चीन ) में १६ से २४ मार्च २०१९ तक आयोजित बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप हेतु बैडमिंटन एशिया द्वारा आमंत्रित किया गया है! श्री राय उक्त चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका के साथ- साथ वर्ल्ड अंपायर के अपग्रेडेशन हेतु आयोजित तैयारी में भी प्रतिभाग करेंगे। ज्ञातव्य है की श्री राय देश के शीर्ष अंपायर के रूप में जाने जाते है और मैच के दौरान कोर्ट पर सशक्त भूमिका निभाते है। श्री राय ने अब तक मलेशिया, सिंगापुर, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, बांग्लादेश, नेपाल, चीन, ताइवान,तथा दक्षिण कोरिया आदि विभिन्न देशों में आयोजित विश्व की सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिताओ में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों के रोमांचक मैचों में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी है
श्री राय के नेतृत्व में आजमगढ़ के खिलाड़ियों ने न केवल खिलाडी के ही रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आजमगढ़ का नाम रौशन किया है, बल्कि अंपायरिंग के क्षेत्र में यहाँ के युवा राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं दे रहे है ! इसके साथ ही कुछ नौजवान प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी अलग अलग राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है! इसके अतिरिक्त यहाँ के कई खिलाडी राज्य एवं केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सेवारत है
श्री राय के हॉन्गकॉन्ग आमंत्रण पर जिलाधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह, निर्देशक बेसिक शिक्षा डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह,सचिव बेसिक शिक्षा श्रीमती रूबी सिंह,एस.सी.इ .आर.टी डायरेक्टर संजय सिन्हा,सीईओ सिटी इला मारन, डायट प्राचार्य अमरनाथ राय, जे.डी योगेंद्र कुमार सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद शर्मा , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र पांडेय,प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ अनूप यादव के साथ साथ जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉक्टर डी.पी राय ,सचिव डॉ. पियूष कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, रमाकांत वर्मा,सुनील दत्त विश्वकर्मा , के.ऐम श्रीवास्तव,कृष्णकांत मिश्रा, नीरज अग्रवाल, विजय सिंह, परमहंस सिंह,पुनीत राय, इंजीनियर राकेश राय, मनीष रत्न अग्रवाल ,अजय अग्रवाल,डॉ. ऐ.के राय, डॉ.सी .के त्यागी,डॉ.अंशुमान राय, डॉ.विवेक प्रकाश,सौरव राय, हरिओम सिंह, विपिन राय, सतेंद्र उपाध्याय, पवन पांडेय आदि लोगो ने शुभकामना दी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment