.

.

.

.
.

आजमगढ़ : बस्ती जिले में न्यायालय परिसर में अधिवक्ता की हत्या से आक्रोशित रहे अधिवक्ता

अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

आजमगढ़ : बस्ती जिले में न्यायालय परिसर में अधिवक्ता जगनारायण यादव को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिस पर अपने साथी की हत्या से गुस्साए अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के बैनर तले जुट कर कठोर कार्रवाई की मांग की है । साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। अधिवक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मृत के आश्रितों को कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अविलंब मुहैया करायी जाए। कचहरी परिसर में पीठासीन अधिकारी के नियंत्रण में पीठासीन अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए न्यायिक पुलिस की स्थापना की जाए। साथ ही बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर अध्यक्ष आद्या प्रसाद सिंह, दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, हरिनाथ पांडेय व सोहननाथ तिवारी सहित आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment