.

.

.

.
.

आजमगढ़: शासन की मंजूरी , अमृत योजना के तहत शहर में 05 पार्कों का जल्द होगा निर्माण

डीएम ने नदी तट पर स्थित प्रमुख एकलव्य घाट सिधारी, गौरीशंकर घाट, भोला घाट व कदम घाट पर पार्क का निर्माण का सुझाव दिया था

आजमगढ़:  शहर क्षेत्र में मार्निंग वॉक व बच्चों के खेलने कूदने के लिए कोई बेहतर स्थान नहीं है। कहने को दो-तीन पार्क है, लेकिन उनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि लोग वहां मार्निंग वॉक आदि के लिए कोई पंहुचे । एक मात्र कुंवर सिंह उद्यान में ही सुबह में लोग टहलने के लिए पहुंचते है। ऐसे में जिलाधिकारी के सुझाव पर अमृत योजना के तहत पांच स्थानों पर पार्क निर्माण के लिए शासन को डीपीआर भेजा गया था, जिसे शासन की राज्य स्तरीय टेक्निकल कमेटी ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही टेंडर आदि की प्रक्रिया पूर्ण करा कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। शहर की जीवनदायिनी के रुप में जानी जाने वाली पवित्र तमसा नदी की सफाई के दौरान ही जिलाधिकारी ने नदी तट पर स्थित प्रमुख घाटों एकलव्य घाट सिधारी, गौरीशंकर घाट, भोला घाट व कदम घाट पर पार्क का निर्माण कराने का सुझाव दिया था। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के इसी सुझाव पर अमृत योजना के तहत पांच पार्कों का डीपीआर तैयार कर शासन को अनुमति के लिए भेजा गया। राज्य सरकार की टेक्निकल कमेटी की 19वीं बैठक में दो पार्को एकलव्य घाट एक और दो को मंजूरी मिल गई। इसमें एक पार्क के लिए 1.33 करोड़ तो दूसरे के लिए 95 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ। वहीं, कमेटी की 20वीं बैठक में तीन और पार्कों गौरीशंकर घाट, कदम घाट व भोला घाट को भी मंजूरी दे दी गई। गौरीशंकर घाट पर 1.33 करोड़, भोला घाट पर 91 लाख और कदम घाट पर 1.65 करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण कराया जाएगा। गौरीशंकर घाट पर 21 सौ वर्ग मीटर और कदम घाट पर 2380 वर्ग मीटर में पार्क का निर्माण कराया जाएगा। अमृत योजना के अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट सौरभ सिंह ने बताया कि जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर पार्क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment