आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की भोर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से दब कर 38 वर्षीय चालक की मौत हो गई। जहानागंज थाने के मुस्तफाबाद गांव निवासी अरबिंद गोंड उर्फ विनय पुत्र अच्छेलाल गुरुवार की शाम को ट्रैक्टर लेकर मऊ जिले के लिए मुहम्मदाबाद गया था। वहां से लकड़ी लाद कर शुक्रवार की भोर में जहानागंज आ रहा था। इस बीच जहानागंज-सठियांव मार्ग पर बल्लीपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब कर उसकी मौत हो गई । सुबह लगभग छह बजे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पलटने और चालक का दबा शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिएए भेज दिया। मृत चालक दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पास तीन पुत्र और एक पुत्री है। मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment