.

.

.

.
.

तरवां जैसा घास का मैदान यूपी के किसी स्टेडियम में नहीं देखने को मिला-आर पी सिंह,खेल निदेशक


चन्द्रदीप सिंह स्मारक अखिल भारतीय इनामी हाॅकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल चार मैच खेला गया 

आजमगढ़ : जिले के तरवां क्षेत्र स्थित चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां क्रीड़ा स्थल पर चल रही चतुर्थ स्व0 चन्द्रदीप सिंह स्मारक अखिल भारतीय इनामी हाॅकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल चार मैच खेला गया | पहला मैच डी0एच0ए0 मऊ वनाम यंग स्टार बरेली के बीच खेला गया । इस मैच में डी0एच0ए0 मऊ ने एकतरफा खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले मिनट में मोहन ने मऊ की तरफ से मैदानी गोल की ।19 वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक द्वारा इसके बाद क्रमशः 30वें , 38वंे , 43वें , 48वें मिनट में आशुतोष , मोहन ,विद्यान पटेल , और मोहन ने मऊ की ओर से एक-एक गोल किये। डी0एच0ए0 मऊ विजयी रहा। दूसरा मैच एम0 के0 स्र्पोटिंग क्लब देवरिया वाराणसी हास्टल के बीच खेला गया। जिसमें दोनो टीमों ने एक-एक गोल की थी परिणाम बराबर होने के कारण दोनो के बीच पेनाल्टी स्ट्रोक कराया गया जिसमें वाराणसी हास्टल 06-05 से विजयी रहा। तीसरा मैच स्र्पोटस कालेज लखनऊ वनाम मुजफफरपुर विहार के बीच खेला गया जिसमें 02-01 से मुजफफरपुर विहार विजयी रहा। मुजफफरपुर विहार से पहला गोल पेनाल्टी कार्नर सौरभ कुमार तथा दूसरा गोल मैदानी गोल मोनू कुमार ने किया जबकि लखनऊ की ओर एकमात्र गोल खेल 43वें मिनट में जयप्रकाश ने की। चौथा मैच डी0एच0ए0 आजमगढ. वनाम
मालवीय बी0एच0यू0 वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें मैच 01-01 बराबरी रही | बी0एच0यू0 की ओर से पेनाल्टी कार्नर द्वारा विवेक यादव ने गोल की जबकि 42वें मिनट में सलमान ने डी0एच0ए0 आजमगढ. के लिए सुन्दर मैदानी गोल कर परिणाम एक-एक बराबर कर दिया।इस मैच में पेनाल्टी स्ट्रोक द्वारा डी0एच0ए0 आजमगढ.05-03 से विजयी रहा। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ‘‘ गुड्डू’‘ , आयोजन सचिव प्रभाकर सिंह , उपाध्यक्ष राकेश सिंह ,खेल सचिव रामानन्द राजभर , आदि लोग उपस्थित थे।’’
दूसरे दिन खेल सत्र का उद्घाटन करने पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान उत्तर प्रदेश हाकी संघ के सचिव एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के खेल निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि उन्होंने पूरे प्रदेश का दौरा किया है, लेकिन तरवां जैसा घास का मैदान यूपी के किसी स्टेडियम में नहीं देखने को मिला | उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभाकर सिंह की मांग पर यहाँ चल रही सीबी एकेडमी तरवां को अप्रैल माह तक हर हाल में हाँकी का प्रशिक्षक उपलब्ध करा दिया जाएगा | उन्होंने कहा की जनता की सहभागिता के बिना कोई कार्यक्रम ऊंचाई पर नहीं पहुंचता है तरवां के इस परिसर बात प्यूरी तरह स्पस्ट है क्योंकि जनता का लगाव इस साफ़ झलक रहा है | उन्होंने आश्चर्य व्यक्त कि तरवां में इस तरह के मैदान की कल्पना नहीं की जा सकती थी | उन्होंने विश्वास जताया की तरवां की ये हाँकी एकेडमी देश में एक दिन निश्चित अपना नाम रोशन करेगी | उन्होंने मैदान पर उपस्थित सभी खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया | कबूतर उड़ाकर उन्होंने मैच की शुरुआत की | इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष व् भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अखिलेश मिश्र ‘‘गुड्डू’‘ , आयोजन सचिव प्रभाकर सिंह , ने खेल निदेशक आर पी सिंह ,व आर एन सिंह को अंगवस्त्रम व् प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया | उपाध्यक्ष राकेश सिंह ,खेल सचिव रामानन्द राजभर ,राणा सिंह ,संजय सिंह भिलिहली संतोष सिंह ,दिनेश मिश्रा संजय पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे |

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment