.

.

.

.
.

आजमगढ़ : अलग अलग कारणों से दो युवकों द्वारा की गई आत्महत्या

आजमगढ़ : जिले में अलग अलग कारणों से दो युवकों द्वारा आत्महत्या करने की खबर है। पहली घटना में रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंची गोदाम गांव स्थित अपने मौसी के घर आए युवक ने प्रेमिका से नाराज होकर गुरुवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव शुक्रवार की सुबह सहिगड़ा गांव के सिवान में पेड़ से लटका हुआ मिलने से ग्रामीण सन्न रह गए। जानकारी के अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के घटिया गांव निवासी 18 वर्षीय पप्पू चौहान पुत्र अवधराज चौहान की मौसी का घर ऊंची गोदाम स्थित है। वह तीन दिन पूर्व अपने मौसी के घर आया था। परिजन व रिश्तेदारों का कहना है कि उक्त युवक की 16 मई को शादी की तिथि मुकर्रर की गई थी। चर्चा रही की उसका जहानागंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ दो साल से प्रेम प्रपंच चल रहा था। गुरुवार की रात को उसने मोबाइल से फोन कर अपने प्रेमिका से बात की। किसी बात को लेकर फोन पर ही प्रेमिका से उसकी कहासुनी हो गई। कहासुनी से नाराज होकर वह सहिगड़ा गांव के सिवान में रात को गया और पीपल के पेड़ की डाल में मफलर के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता हुआ शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर रानी की सराय थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह मौके पर पहुंच गए। छानबीन के दौरान युवक का जहां शव लटक रहा था उसी के नीचे उसकी मोबाइल व प्रेमिका का फाड़कर फेंका गया फोटो मिला। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी घटना में अतरौलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक युवक ने पत्नी से कहासुनी से क्षुब्ध होकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामपुर गांव निवासी 40 वर्षीय बालचंद पुत्र छट्ठू बेरोजगार था और वह घर पर ही रहता था। उसके चार पुत्र व दो पुत्रियां हैं। घर की माली हालत भी ठीक नहीं है। आर्थिक तंगी के चलते अक्सर पत्नी से उसकी कहासुनी होती थी। परिजन का कहना है कि कमाने की बात को लेकर गुरुवार की रात को उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ। इस झगड़े व कहासुनी से क्षुब्ध होकर उसने घर में रखा सल्फास खा लिया। जब हालत बिगड़ने लगी तो उसने सल्फास खाने की बात अपने चाचा को बताई। परिवार के लोग उसे आननफानन जिला अस्पताल में भर्ती कराए। इलाज के दौरान गुरुवार की रात को पौने एक बजे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment