.

.

.

.
.

आजमगढ़ :संदिग्ध युवक को किया पुलिस के हवाले,सामान उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य होने की आशंका

आजमगढ़ : संदिग्ध गतिविधियों के चलते आतंकवादी \होने की आशंका में बुधवार को सुबह नागरिकों ने शहर के आसिफगंज मोहल्ला के समीप से एक संदिग्ध युवक को पकड़ कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया । जबकि पकड़े गए व्यक्ति के तीन अन्य साथी मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस की पूछताछ में आतंकी होने जैसा कुछ नहीं निकला लेकिन आशंका व्यक्त की गई की उक्त व्यक्ति यात्रियों का सामान उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य है ।   बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे पुरानी कोतवाली के समीप चार युवक संदिग्ध हरकत करते दिखाई दिए। संदिग्ध युवकों से जब कुछ नागरिकों ने पूछताछ करने की कोशिश की तो वे भागने लगे। इस पर नागरिकों ने आतंकी समझकर उन्हें दौड़ा लिया। तीन युवक अलग-अलग दिशा में फरार हो गए, जबकि चौथे युवक को आसिफगंज मोहल्ला के एक गली में भागते समय पकड़ लिया गया । पकड़े गए युवक की लोग खातिरदारी थे कि तब तक कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस उक्त युवक को लेकर कोतवाली आ गई। इस दौरान आतंकी पकड़े जाने की खबर पूरे शहर में उड़ गई। सूचना पाकर खुफिया विभाग के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। पुलिस के साथ खुफिया विभाग ने भी उक्त युवक से घंटों पूछताछ की। उसके पास से आधार व पैन कार्ड भी मिला। पुलिस ने जब उक्त पते पर पता कराया तो उसका नाम पता सही निकला। शहर कोतवाल विनय मिश्र का कहना है कि पकड़ा गया युवक मोहम्मद नईम पुत्र मिया जान मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के मुस्तकम, पीपलसना एहत्माता का निवासी है। उक्त युवक बसों व ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों के सामान उड़ाने वाले गैंग का सदस्य है। उसके गैंग के नौ सदस्यों को कुछ दिन पूर्व आगरा पुलिस ने पकड़ा था। अन्य फरार युवकों की तलाश की जा रही है। इस मामले में एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह ने बताया की पकडे गए व्यक्ति के नाम पते की पुस्टि कर ली गई है और वह सामान्य फेरीवाला है जबकि कुछ लोगों ने बताया की वह आजमगढ़ में एक आभूषण की दुकान पर नौकरी करता है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। फिर भी पुलिस उससे अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में लगी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment