.

.

.

.
.

प्रदेश के बजट में बेराजगारों,किसानों,गरीबों व महिलाओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं -हवलदार यादव,स0पा0

बजट केवल साधू संतो को नजर में रखकर गोरखपुर मठ के महंत व वर्तमान मुख्यमंत्री ने बनाया है- सपा जिलाध्यक्ष 

आजमगढ़: भाजपा की प्रदेश सरकार के द्वारा पेश किया गया बजट दिशाहीन व जुमलेबाजी है। लोकसभा चुनाव 2019 को मद्देनजर रखते हुए पुनः जनता की आँख  में धूल झोंकने का काम भाजपा के लोग कर रहे हैं। जनता उनके इस कारनामे को जान चुकी है। दोबारा काठ की हांडी नहीं चढ़ने वाली है। यह बजट केवल साधू संतो को नजर में रखकर गोरखपुर मठ के महंत व वर्तमान मुख्यमंत्री ने बनाया है। उसमें बेराजगारों, किसानों, गरीबों व महिलाओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। अखिलेश यादव का विज़न इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर ही देश का विकास सम्भव है व बेरोजगारी दूर की जा सकती है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, बनाने की बात की जा रही है जबकि पैसे का प्रावधान सीमित रखा गया है। धर्मस्थलों के विकास पर पैसे का प्रावधान हुआ है लेकिन किसानों को खाद, बिजली और पानी के मुफ्त इन्तेजाम के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। पिछड़ा वर्ग छात्रों की छात्रवृत्ति व अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृत्ति व प्रतिपूर्ति में जो पैसा रखा गया है वह संख्या के हिसाब से बहुत कम है। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन के खाते में समुचित पैसे का प्रबन्ध नहीं किया गया है। चुनाव को मद्दे नज़र इन वर्गों के पेंशन के लिए प्रावधान किया गया। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि छात्रों को लैपटाप व टेबलेट देंगे लेकिन दो साल होने को हैं लेकिन इस व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पाया। कुल मिलाकर यह बजट निराशाजनक व साधू संतो ंके पक्ष में बनाया गया है।
उक्त बातें स0पा0 जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने प्रेस को जारी बयान में कही। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment