.

.

.

.
.

एक डॉक्टर जिसने पीएम से माँगा था मसूद अजहर का सिर,खुश हो कर तिरंगा फहरा दी सेना को सलामी

पूर्व में डॉ अनूप सिंह यादव द्वारा किया  गया ट्वीट 

भारतीय सेना के अदम्य साहस से हम भारतवासी गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं- डॉ अनूप सिंह यादव 

लाइफ लाइन हॉस्पिटल में सॉर्जिकल स्ट्राइक -2 के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया 

आजमगढ़ : मंगलवार की भोर में पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना द्वारा की गई जबरदस्त कार्यवाही से पूरा देश जहाँ गदगद हैं और जगह जगह भारतीय सेना के इस अद्वितीय पराक्रम से प्रभावित हो देशवासी जहाँ जश्न मनाते हुए इस कार्यवाही को पुलवामा हमले का बदला मान जश्न मन रहे हैं ऐसे में आजमगढ़ जनपद भी पीछे नहीं रहा है। मंगलवार की सुबह भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्यवाही सूचना मिलते ही जोश की एक लहर देश के साथ ही आजमगढ़ में भी फ़ैल गई थी। इसी जोश ए जूनून में तमाम संगठनो ने जहाँ भारत की वीर सेना और सरकार को जम कर सराहा वहीँ इस शहर के ही एक प्रख्यात न्यूरो चिकित्सक डॉ अनूप सिंह यादव ने एयर स्ट्राइक की खबर मिलते ही अनोखा काम किया। उन्होंने तत्काल समारोह आयोजित कर अपने अस्पताल परिसर में जहाँ ध्वजारोहण किया वहीँ तिरंगे के नीचे सेना को सलामी भी दी।  गौरतलब है भले ही अपने शल्य चिकित्सक के कररियर में डॉ अनूप ने ना जाने कितनी ही बार लोगों को अपनी आँखों जीते मरते देखा होगा लेकिन पुलवामा की आतंकी घटना से वह इस कदर सदमें में थे की उन्होंने सीधे पीएम मोदी को भावुक ट्वीट कर चेतावनी तक दे डाली थी की हमे अभी फिलहाल राम मंदिर नहीं चाहिए यह मसला हम अपने मुस्लिम भाइयों से आगे कभी भी आपस में बातचीत कर समझ लेंगे पर फिलहाल हमें मौलाना मसूद अजहर का सिर चाहिए ,साथ कश्मीर समस्या का पूर्ण अंत होना चाहिए जिससे की हमेशा की तरह हमारे जवानो को लगातार कुर्बानी न देना पड़े । मंगलवार को एयर स्ट्राइक की खबर से पुलवामा की घटना से पिछले कई दिनों से शोक में डूबे डॉ अनुप इस कदर भावुक हो उठे की उन्होंने अपने लाइफलाइन हॉस्पिटल के सब कार्य रोक कर सारे स्टाफ समेत हॉस्पिटल बिल्डिंग पर तिरंगा फहराया और भारतीय सेना सलामी भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा की पुलवामा आतंकी हमले से मुझे व्यक्तिगत रूप से आघात लगा था और मैंने भावुक हो प्रधानमंत्री को ऐसा ट्वीट किया था , आज पीएम मोदी के निर्देश पर और भारतीय सेना के अदम्य साहस से हम भारत वासी गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं। 26 जनवरी और 15 अगस्त को तिरंगा फहराना हमारे देश की परम्परा है जो की हम सभी विशेष दिवसों का सम्मान करते है पर आज की सर्जिकल स्ट्राइक - 02 में हम ख़ुशी से तिरंगा फहरा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ अस्पताल स्टाफ व डॉ रामचंद्र देसाई, मिथिलेश तिवारी, विमलेश, महेंद्र गुप्ता, केके सिंह, डॉक्टर फहीम आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment