.

.

.

.
.

आजमगढ़: अब रमा मल्टी स्पेशलिटी में दिया जायेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

लाभार्थी आयुष्मान योजना कार्ड लेकर यूरो सर्जरी जैसे तमाम रोगों का इलाज करा सकते है- डॉ अमित सिंह 

आजमगढ़:  आमजन को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशलिटी एवं ट्रामा सेंटर में दिया जायेगा। योजना के पात्र लाभार्थी रमा अस्पताल में पहुंचकर निशुल्क चेकअप और इलाज का लाभ ले सकते हैं और प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजना के जरिये लाभांवित होकर स्वस्थ्य भारत के सपने को साकार करें। रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के निर्देशक व एमएस फैलोसिप इन यूरोलाजी (मूत्र रोग विशेषज्ञ) डा अमित सिंह ने बताया कि रमा परिवार का उद्देश्य ही मानवीयता की सेवा करना है। अब आयुष्मान भारत योजना के पात्रों को रमा हास्पिटल अपनी सुविधाएं प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्रमुख चिकित्सालयों कों आयुष्मान भारत योजना से सम्बद्ध कर दिया है। जिसमे रमा मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नरौली अब आयुष्मान भारत योजना से जुड़ चुका है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी आयुष्मान योजना कार्ड लेकर यूरो सर्जरी जैसे तमाम रोगों का इलाज करा सकते है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में यूरो सर्जरी जैसे कि गुर्दे की पथरी, पेशाब की नली की पथरी, प्रास्टेट आदि का दूरबीन से निशुल्क उपचार व आर्थोपेडिक्स (हड्डी रोग) से संबंधित ऑपरेशन, न्यूरो सर्जरी (दिमाग व रीढ़ की हड्डी) से संबंधित ऑपरेशन तथा जनरल सर्जरी हर्निया, हाइड्रोसील, बाबासीर,पित्त की थैली की पथरी, का दूरबीन या ओपन सर्जरी आयुष्मान योजना के तहत लाभांवित हो सकते हैं। डा श्री सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए पहले से ही रमा कई शिविर संचालित कर उनका निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देता आ रहा हैं। डॉ श्री सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत लाभ उठाने वाले मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत बने आयुष्मान कार्ड को साथ लाना होगा।
इस अवसर पर हास्पिटल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डा खूशबू सिंह, अविनाश सिंह, न्यूरो सर्जन डा राघवेन्द्र कुमार, सुपरवाइजर गौरव सिंह समेत हास्पिटल कर्मी भी मौजूद रहे




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment