.

.

.

.
.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हेतु भू-खण्डों के विक्रय एवं पुनग्र्रहण में बाधाओं को दूर करें: मण्डलायुक्त


आज़मगढ़ 18 फरवरी -- मण्डलायुक्त जगत राज ने बताया कि गत दिवस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के कार्यों की पैकेजवार समीक्षा यूपीडा के वरिष्ठ सलाहकार द्वारा जनपद आज़मगढ़ एवं मऊ के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की गयी। उक्त समीक्षा में पाया गया कि जनपद आज़मगढ़ की तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम नीबीखुर्द में एक भू-खण्ड जो वर्ष 1901 में बने 1309 फसली के बन्दोबस्त में जंगल खाते में दर्ज है, परन्तु वर्तमान राजस्व अभिलेखों में उक्त भू-खण्ड काश्तकारों के नाम बतौर संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है, जिसके कारण उक्त भू-खण्ड के विक्रय/पुनग्र्रहण में बाधा आ रही है। समीक्षा में यह भी पाया गया कि पैकेज 05 में तहसील फूलपुर के ग्राम हमीरपुर, चकिया, सुलेमानपुर, गोखवल, फरीदपुर, खानपुरचन्दू, पारा, सजनी, काशीपुर, विड़हरमय चकखजुरा, तहसील निजामाबाद के ग्राम पश्चिम पट्टी, पूरब पट्टी, गढ़वा, बैरमपुर में, पैकेज 06 में तहसील सदर के ग्राम नैपुरा, किशुनदासपुर, तहसील सगड़ी के ग्राम सियरहा में, पैकेज 07 में तहसील सदर के ग्राम केरमा, नीबीखुर्द, असोना में लगभग 12.44 किमी सीएनजी का कार्य भूमि की अनुपलब्धता के कारण रुका है। इसके अलावा इन तीनों पैकेजों में पर्याप्त संख्या में सरकारी व प्राइवेट हैण्डपम्प, सरकारी नलकूप, प्राईवेज बोरिंग, भवन आदि हटाये जाने अवशेष हैं, जिनका मूल्यांकन करा कर कार्यवाही की जानी है तथा संरेखण में आ रहे धार्मिक स्थलों को भी अन्यत्र शिफ्ट कराया जाना है।
मण्डलायुक्त जगत राज ने बताया कि जनपद मऊ में पैकेज 07 के सभी 40 ग्रामों की समीक्षा में पाया गया कि 19 ग्रामों में कुछ स्थलों पर सीमांकन की आवश्यकता है, जिसके कारण सीएनजी का कार्य बाधित है। उन्होंने बताया कि मऊ में भी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के संरेखण के अन्तर्गत 10 प्राइवेट बोरिंग, 14 निजी भवन, 10 निजी हैण्डपम्प हैं जिनका मूल्यांकन कराकर हटाया जाना है। इसके अलावा 5 धार्मिक स्थल भी संरेखण में हैं जिन्हें शिफ्ट कराया जाना आवश्यक है। मण्डलायुक्त ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आज़मगढ़ एवं मऊ को निर्देश दिया कि पूर्वांचल एक्सपे्रसवे परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित विभागों के साथ साप्ताहिक समीक्षा करें, जिससे आरओडब्ल्यू के निर्माण कार्य निर्बाध्य हो सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment