.

.

.

.
.

आजमगढ़ : नशे में धुत मिला डायल 100 का पुलिस कर्मी, होगी कठोर कार्यवाही

आजमगढ़ : जिन कंधों पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हो जरा सोचिए जब वही शराब के नशे में धुत होकर सड़क के किनारे पड़े रहें तो लोगों में सुरक्षा की भावना कहां से जागेगी। हम बात कर रहे हैं अपराधियों में खौफ पैदा करने वाले डायल 100 की टीम के एक सिपाही की जो आयेदिन नशे में धुत हो कर पड़ा रहता है। इसकी इन कारगुजारियों से सभी वाकिफ हैं पर अभी तक किसी तरह बचता आया था। शुक्रवार को यह सिपाही एक बार फिर पूरी तरह से नशे में धुत होकर सुबह के समय ही सड़क के किनारे पड़ा रहा और आते जाते लोगों द्वारा इसे देखकर खाकी वर्दी का जमकर मजाक उड़ाया गया। मामला जब स्थानीय लोगों के जरिए पुलिस के पास पहुंचा तो आनन-फानन में पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गये और उसे वहां से चलने के लिए कहा, लेकिन सिपाही इस कदर नशे में धुत था कि वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था। लिहाजा पुलिस को उसे हाथ पैर पकड़ कर टांगना पड़ा। पुलिस वाले किसी तरह उसे उठा कर गाड़ी में ले गए। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि नशे में धुत सिपाही डायल हंड्रेड में तैनात है और आए दिन इसकी शिकायत मिलती है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी यहीं नहीं विभाग अब इस प्रयास में है इनकी सेवा समाप्त कराई जाए। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment