.

.

.

.
.

आजमगढ़ : हृदयाघात से दीवान की मौत, दी गई गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी

नवागत एसपी त्रिवेणी सिंह ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया

आजमगढ़ : नवागत एसपी त्रिवेणी सिंह ने कार्यभार संभालते ही शुक्रवार की दोपहर को पुलिस लाइन पहुंच कर हृदयाघात  से मृत दीवान के शव को कंधा दिया। मृत दीवान के परिजन को विभाग की ओर से हरसंभव सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।
देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के खेरिया गांव के मूल निवासी 49 वर्षीय इंद्रदेव पुत्र बेनी माधव 1991 बैच के सिपाही रहे है। सिपाही पद से वे प्रोन्नत कर दीवान बने थे। वह वर्ष 2017 से जीयनपुर कोतवाली पर तैनात थे। सिपाहियों का कहना है कि गुरुवार की रात को वह ड्यूटी कर कोतवाली पर आए और अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। शुक्रवार की भोर में लगभग तीन बजे उनके सीने में दर्द उभरी तो कोतवाली के सिपाही उन्हें लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। दीवान की मौत की खबर जब पुलिसकर्मियों को हुई तो उनमें शोक की लहर फैल गई। सूचना पाकर उनके परिवार के लोग भी जिला अस्पताल आ गए। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव दोपहर को पुलिस लाइन लाया गया। मातहत का शव आने की खबर पाकर नवागत एसपी भी मौके पर पहुंच गए। गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देने के बाद एसपी, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद तारिक, एसपी ग्रामीण नरेंद्र ¨सह आदि ने कंधा दिया। मृत दीवान इंद्रदेव चार भाइयों में सबसे छोटा थे। उनके एक पुत्र विशाल व एक पुत्री निशा है। पत्नी लालमति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment