.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 08-09 मार्च की प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा के लिए पुलिस बल,सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात

जिलाधिकारी ने व्यापक निर्देशों के साथ जारी किया कण्ट्रोल रूम नंबर 

आजमगढ़ : जिला मजिस्ट्रेट शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया है कि प्रशिक्षित स्नातक वर्ष 2016 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 08 मार्च 2019 को प्रथम पाली पूर्वान्ह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक निर्धारित 15 परीक्षा केन्द्रों पर तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक निर्धारित 13 परीक्षा केन्द्रों पर तथा 09 मार्च 2019 को प्रथम पाली पूवान्ह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक निर्धारित 14 परीक्षा केन्द्रों पर तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक निर्धारित 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होनी है। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सेक्टर मजिस्ट्रेट/सचल दल प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक एवं एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। 
उक्त परीक्षा की शुचिता बनाये रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहंुचाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट/सचल दल तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक एवं एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ तथा डीएवी इण्टर कालेज आजमगढ़ के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ ब्लाक-ए, शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ ब्लाक-बी तथा एसकेपी इण्टर कालेज के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट फूलपुर, निस्वां इण्टर कालेज पहाड़पुर तथा अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़ के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट मेंहनगर, मदन मोहन मालवीय इ0का0 कन्धरापुर के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट बूढ़नपुर, आदर्श इ0का0 बनकट आजमगढ़, आर0ए0 किदवई गल्र्स इ0का0 अन्जानशहीद तथा मौलाना आजाद इण्टर कालेज अन्जानशहीद आजमगढ़ के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट सगड़ी, इ0का0 सठियांव आजमगढ़ के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट मार्टीनगंज, श्री दुर्गा जी इ0का0 चण्डेश्वर के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज, राष्ट्रीय इ0का0 तहबरपुर तथा जनता इ0का0 निजामाबाद के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट निजामाबाद की तैनाती की गयी है।
उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 26 फरवरी 2019 को अपरान्ह 12ः30 बजे जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में नेहरू हाल आजमगढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया है। उक्त बैठक में सभी संबंधित उपस्थित होंगे तथा बैठक के बाद अपने केन्द्र का भ्रमण करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र पर एक दिन पूर्व 07 मार्च 2019 को पहुंचकर वहां बैठक व्यवस्था, स्वच्छता तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था की पूर्व  में  ही पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। परीक्षा तिथि 08 मार्च एवं 09 मार्च को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 7ः30 तक प्रत्येक दशा में पहुंचकर अपने स्तर से कक्ष निरीक्षकों की कक्षावार तैनाती करते हुए कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 05462 246419 पर अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रश्नपत्र के पैकेट खोलने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि पैकेट उसी केन्द्र के लिए ही है। प्रश्नपत्र खोले जाने के समय की वीडियो रिकार्डिंग कराया जाना अनिवार्य है तथा इस आशय के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे। लगाये गये स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपनी देख-रेख में शुचितापूर्ण ढं़ग से परीक्षा को सम्पादित करायेंगे।
उन्होने निर्देशित किया कि समस्त केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि 07 मार्च 2019 को 12ः00 बजे दिन में पर्यवेक्षक, स्टेटिक निर्देशित एवं वाह्य कक्ष निरीक्षक के साथ तैयारी बैठक में उपस्थित रहकर परीक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पादित करायेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment