.

.

.

.
.

विश्विद्यालय के लिए सुभासपा प्रमुख ने शिक्षामंत्री से मुलाकात कर सीएम को पत्र लिखा -शशि प्रकाश सिंह

शिक्षा मंत्री ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को जिला प्रशासन से सम्पर्क करने का दिया आश्वाशन  

आजमगढ़। विश्वविद्यालय की लम्बित मांग को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मंच के प्रदेश महासचिव शशि प्रकाश सिंह का प्रयास रंग लाने लगा है। जिसको लेकर सुभासपा प्रमुख ने शिक्षामंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों सहित आजमगढ़ में विश्वविद्यालय स्थापना हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बहुप्रतिक्षित मांग को बल दे दिया और शीध्र ही मांग को पूरा करने के लिए शिक्षा मंत्री द्वारा जिला प्रशासन से जानकारी मांगा जाना तय है। बताते चले कि पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर अपने प्रदेश महासचिव शशिप्रकाश सिंह के साथ बीते 28 जनवरी को विश्वविद्यालय के लिए अनिश्चितकालीन धरनारत लोगों को अपना समर्थन देते हुए मांगों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया था। जिसके क्रम में मंत्री श्री राजभर ने 15 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि आजमगढ़ मंडल को दर्जा मिले लगभग 25 वर्ष हो गये हैं, और जनपद में 250 महाविद्यालय वर्तमान में संचालित हो रहे है। उन्होंने यह भी कहाकि आजमगढ़ के समस्त नागरिकों और छात्र-छात्राओं के मान-सम्मान के मद्देनजर जनपद में एक विश्वविद्यालय की स्थापना किये जाने का अनुरोध भी किया है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश महासचिव शशिप्रकाश सिंह मुन्ना के पत्र पर अवलोकन करने के साथ ही मांगों के लिए आदेश देने की भी मांग किया है।
इस बाबत प्रदेश महासचिव युवा मंच सुभासपा शशिप्रकाश सिंह मुन्ना ने बताया कि आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की मांग जायज है और जनपद उस मानक को पूर्ण कर रहा है। बीते दिनों मंत्री श्री राजभर जी हमारे साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोगों को समर्थन देते हुए मांगों को पूर्ण कराने का वादा किया था। अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री डा दिनेश शर्मा से जब मंत्री श्री राजभर  मिले तो उन्होंने आजमगढ़ में विश्वविद्यालय स्थापना को प्राथमिकता में शामिल कराने की बात कही। इस पर शिक्षा मंत्री  द्वारा आश्वासन दिया गया है कि शीध्र वे जिला प्रशासन से मांगों के बावत उचित जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इस सन्दर्भ में सुभासपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र शिक्षामंत्री को सौंपकर मांगों पर यथोचित कार्यवाही करने की अपील किया है। जिसको लेकर श्री सिंह ने पूरी तरह आश्वस्ता प्रकट किया कि जल्द ही शासन द्वारा विवि स्थापना की मांग पर मुहर लगायी जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment