.

.

.

.
.

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की टीम ने जमाया कैफ़ी आज़मी ट्राफी पर कब्ज़ा


फाइनल मैच में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने शिवराजपुर को हराया 

मुहम्मदपुर : आजमगढ़: ग्राम पंचायत आवक में 10 दिन से चल रही कैफ़ी आज़मी ट्राफी कप के फाइनल मैच में मंगलवार को आजमगढ़ पब्लिक स्कूल व शिवराजपुर के बीच खेला गया। शिवराजपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए जवाब में उतरी आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की टीम ने चौथे घर में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की तरफ से महमूद 25 रन नॉट आउट, मोनू 11 ,आशिक अली 17 रन, मंजित जीरो रन बनाए शिवराजपुर की टीम की तरफ से विजय जीरो ,सादिक 26 रन, विनय 7 रन ,विशाल जीरो, रिंकू 2 रन, के बाद मैच गवाना पड़ा । विजेता टीम आजमगढ़ पब्लिक स्कूल को स्प्लेंडर प्लस, मैन ऑफ द सीरीज आशिक अली को टीवीएस मोटरसाइकिल तथा द्वितीय पुरस्कार शिवराजपुर की टीम को सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल तथा विनय को मैन ऑफ द मैच नगद पुरस्कार ₹10000 दिया गया। तथा विजेता टीम को ₹15000 नगद पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नोमान खान ने कहा कि मैच में हार जीत होती रहती है। हारे हुए खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी कमियों को सुधार कर अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व आईपीएल खिलाड़ी कामरान खान ने कहा कि जनपद में पहली बार इस तरीके के मैच का आयोजन देखा हूँ। गांव की प्रतिभाएं निकलेगी जो प्रदेश , राष्ट्र तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे ,ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। कैफ़ी आज़मी ट्राफी आवक कप के अध्यक्ष जाहिद खान व मुख्य अतिथि ने टीमों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर मो दानिश, कॉमेंटेटर साह अफगन,सुजीत शान, स्कोरर मो आतिफ, अंपायर वसीम व अशफाक अहमद मध्य प्रदेश, अरबाज आदिल फैसल,हैदर,अशरफ, अम्मार,सलीम, ओसामा,सरफराज अहमद,फराज खान, हमजा, वामिक,हजला,राजेश यादव ,आदिल मिर्जा आदि लोग उपस्थित थे कैफ़ी आज़मी ट्रॉफी कप के अध्यक्ष जाहिद खान ने सभी खिलाड़ियों व दर्शकों तथा क्रिकेट में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment