.

.

.

.
.

आजमगढ़: महा हड़ताल की सफलता के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान ,निकाला गया जुलूस

जो पेशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा लगाया नारा 

आजमगढ़। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वाधान में आयोजित महाहड़ताल के एक दिन पूर्व मंगलवार को मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया। पुरानी पेंशन को लेकर 06 से 12 फरवरी तक महाहड़ताल की सफलता को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनिता साइलेस एवं जिला मंत्री राकेश मणि त्रिपाठी ने ब्लाक पल्हनी, सठियांव, रानी की सराय, विकास भवन , लेखा कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में जा कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिता साइलेस ने कहा कि सरकार महाहड़ताल को कमजोर करने के लिए एस्मा कानून लगा रही है जो घोर अन्याय का द्योतक है। शिक्षक एवं कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर कुर्बानी को तैयार है। शिक्षको एवं कर्मचारियों के हितों से टकराने वाली सरकारें पुनः सत्ता में नही आ सकती। जिला मंत्री राकेश मणि त्रिपाठी ने कहाकि पेंशन शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लाठी का सहारा है जिसे हम अपने संघर्षों के बल पर जरूर प्राप्त करेंगे। इस दौरान लोगों ने नारा लगाते हुए कहा कि जो पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा।
इस दौरान जुलूस में दिनेश चंद्र पाण्डेय, कमलेश यादव, बृजेश राय, मनोज त्रिपाठी, पूजा पाण्डेय, विद्या सागर, स्नेह लता, शशि सिंह, राम प्रकाश सिंह, संजय पाण्डेय, एजाज राशिद, आशुतोष पाण्डेय, दिनेश तिवारी, प्रज्ञा, सूबेदार यादब, सुषमा गौड़, गुरु प्रसाद, पारुल शर्मा, अरुण राय, सुभाष, साहब कुमार गौरव राय, बृजेन्द्र यादव, प्रीती, अवनींद्र, राम सिंगर सहित सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment