.

.

.

.
.

जेवाईएसएस के सदस्य ने बच्चों को स्टेशनरी व खाद्य सामग्री बाँट कर मनाई पिता की पुण्य तिथि


जागो युवा टीम ने महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई भी की 

आजमगढ़: सामाजिक संगठन जेवाईएसएस के सदस्य चिंत्राशु श्रीवास्तव के पिता सुदिष्ट नारायण गौड़ की  तीसरी पुण्यतिथि पर बच्चों में स्टेशनरी सामाग्री का वितरण किया गया। बुधवार को जेल के सामने स्थित कांशीराम आवास के बच्चों को पेंसिल कापी, कलम, रबर आदि सहित प्रमुख स्टेशनरी सामान व खाद्य सामग्री बांटा गया। जिसे पाकर बच्चों बेहद खुश दिखे। इसके बाद जेवाईएसएस संयोजक विनीत सिंह रीशू के नेतृत्व में कुष्ठ बस्ती में महात्मा गांधी व संविधान शिल्पी के प्रतिमा की साफ सफाई भी हुई। इस दौरान चिंत्राशु श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे पिता विद्युत विभाग में सब स्टेशन प्रभारी थे। जिनका तीन वर्ष पहले निधन हो गया था। उनकी प्रेरणा से पुण्यतिथि पर सेवाभाव हेतु 50 बच्चों में कलम, पेंन्सिल, रबर, स्केल कटर, आदि सामान उपलब्ध कराया गया ताकि वे इसका उपयोग करके अपने जीवन में निखार लगायें। उन्होंने बताया कि जेवाईएसएस के सामाजिक कार्यो से हमें प्रेरणा मिलती है। विनीत सिंह रीशू ने कहा कि हम सभी को अपने सुख-दुख का इजहार कमजोर, दबे लोगों की सहायता कर उनके चेहरे पर मुस्कान दिलाने का कार्य करना चाहिए।प्रत्येक बुधवार को हम लोग गदंगी पर पर वार करते है जिसके क्रम में कांशीराम आवास पर स्थित महापुरूषों की प्रतिमा की सफाई किया गया। इसके बाद साथी के पिता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर चिंत्राशु, देवांश, कमल कुमार, रजत राय, ऋषभ राय, अभिषेक कुमार मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment