.

.

.

.
.

आजमगढ़ : अमर सिंह की संपत्ति होगी आरएसएस के नाम, कल आ सकते हैं रजिस्ट्री करने

पहले चल रही थी किराये पर देने की चर्चा पर अमर निकले दानवीर , 12  करोड़ की सम्पति देंगे संघ को 

आजमगढ़ : बुधवार २० फरवरी को लालगंज तहसील के तरवां के मूल निवासी राज्यसभा सांसद अमर सिंह अपने पैतृक आवास व संपत्ति को आरएसएस के नाम रजिस्ट्री करने के लिए लालगंज पहुंच रहे हैं। यह जानकारी उनके करीबी सूत्रों ने जारी कर दी है । सांसद अमर सिंह के निकट सूत्र वीरभद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पहले उक्त जमीन को आरएसएस को लीज पर देने की बात चल रही थी लेकिन अमर सिंह ने अपनी 12 करोड़ की संपत्ति को हमेशा के लिए आरएसएस को देने का फैसला लिया है। इसके लिए वह बुधवार को लालगंज पहुंच रहे हैं जहां वह तरवां के अपने मकान और जमीन को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नाम पर रजिस्ट्री करेंगे। उनके साथ आरएसएस के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ऋषिपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे।
रजिस्ट्री के बाद अगर समय मिला तो वह अपने तरवां स्थित मकान पर भी जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को कानपुर में आरएसएस का एक कार्यक्रम में है जिसमें राज्यसभा सांसद अमर सिंह मुख्य अतिथि और उप मुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment