.

.

.

.
.

विश्विद्यालय अभियान टीम के साथ ही सीएम योगी जी को बधाइयाँ- अखिलेश मिश्रा 'गुड्डू '

सीएम योगी की विधानसभा में आजमगढ़ में विश्विद्यालय की घोषणा से उत्साह का है माहौल 

आजमगढ़ :: जनपद में बहुप्रतिक्षित राज्य विश्वविद्यालय की मांग को विधानसभा में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी देते हुए कहा कि सहारनपुर के साथ आजमगढ़ में राज्य विवि की स्थापना की जायेगी। जिससे पूरे जनपद में हर्ष व्याप्त है और इस दौरान विश्वविद्यालय अभियान के अगुवा डॉ सुजीत भूषण ने कहा की हमारा संघर्ष  हमेशा से था पर सत्तारूढ़ दल से जुड़े भाजपा कार्य समिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू की भी पहल थी। गौरतलब है की विश्विद्यालय के अभियान के समय ही सीएम सठियांव आये थे तो उस समय प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य अखिलेष मिश्र गुड्डू ने उन्हें जनपद में विवि की मांग हेतु पत्रक सौंपकर उसे शीघ्र पूरा किये जाने की मांग प्रमुखता से किया था। श्विद्यालय अभियान टीम की मांग पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्र ने सबसे पहले यह प्रयास किया था प्रयास का नतीजा रहा कि उनकी मांगों पर सीएम ने विचार करते हुए इस मुहर लगा दी। इस बाबत भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाईयां देते हुए कहा कि जनपद में शिक्षा के तीर्थ के रूप में एक विश्वविद्यालय शीध्र ही स्थापित हो जायेगा। उन्होंने कहा कि ¬सभी मानकों को पूर्ण करने के बावजूद सपा-बसपा की सरकारों ने आज तक विवि की मांग को पूरा नहीं कर युवाओं, छात्र-छात्राओं को शिक्षित होने में एक खाई खींच रखी थी लेकिन मुख्यमंत्री ने हमारी मांगों को पूरा करके जनपदवासियों के दिलों में कमल खिलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मंडल मुख्यालय होने के बावजूद शिक्षा की की दृष्टि से जनपद पिछड़ा हुआ था, यहां उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थाओं का अभाव था लेकिन सीएम के हरीझंडी के बाद अब जनपद के लाखों छात्र उच्च, तकनीकि एवं व्यवसायिक शिक्षा से अब वंचित नहीं रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 40 वर्षो से उपेक्षित जिले को विवि की सौगात मिलने पर जनपद के युवा सीएम के ऋणी रहेंगे। इसके आगे श्री मिश्रा ने यह भी बताया कि विवि की स्थापना के लिए नरेहथा बनपुर तहसील सदर आजमगढ़ में लगभग 70 एकड़, ग्राम सेना में 156 एकड़, ग्राम बल्देव मंदुरी तहसील निजामाबाद में 60 एकड़ भूमि बंजर, उसर एव परती है। जिस पर विवि की स्थापना विधिवत हो सकती है। अब इन प्रस्तावों को भी आगे भेजने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया तथा न्यू इंडिया विजय को प्रशस्ति का एक मार्ग बताते हुए जनपद के युवाओं के भविष्य का द्वार करार दिया है। इस उपलब्धि से जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment