.

.

.

.
.

आजमगढ़ : जहानागंज में बन्द पडी धान मिल में अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश,04 गिरफ्तार

पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब व बनाने की सामग्री बरामद की है 

आजमगढ़ : जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब एसपी बबलू कुमार के निर्देश पर वांछित अभियुक्तों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने शराब तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया। जहानागंज थाना पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में वांछित अभियुक्त एवं पुरस्कार घोषित अपराधी की तलाश के तहत थाना जहानागंज मे ग्राम रामपुर में काफी दिनो से बन्द पडी धान मिल से अपमिश्रित शराब मात्रा बरामदगी करते हुए ०4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों के पास से 20 लीटर एक प्लास्टिक के डिब्बा में व 2 ड्रम में 500 लीटर ओ0पी0 (स्प्रीट) व 83 पेटी देशी शराब नाजायज ब्ल्यू लाईम कुल 3735 शीशी व शराब शीशी पैकिगं करने की मशीन व खाली पेकैट का गत्ता लगभग 1 कुन्टल व खाली शीशी प्लास्टिक की 650 व ढक्कन 650 व शीशी पे लगाने वाला रैपर 350 व शील ढक्कन पर लगाने वाला क्यु आर कोड व शराब बनाने की उपकरण एक अदद खाली ड्रम 220 लीटर टोटी लगा हुआ व 2 अदद स्टील बाल्टी व 9 अदद पानी जार आर0ओ0 प्लास्टिक व प्लास्टिक पाइप 7 फुट व केमिकल यूरिया नौशादर लगभग 5-5 किग्रा0 बरामदगी किया गया।
पुलिस के अनुसार पकडे गए लोगों में अजय सिंह उर्फ बबलु सिंह पुत्र स्व0 सत्यनरायण सिंह ग्राम वीरपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़, रमाकान्त यादव उर्फ साधु यादव पुत्र रामाश्रय यादव ग्राम नगवा मैदो थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़, फेकू मौर्या पुत्र सरजु मौर्या ग्राम वीरपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़
व मुर्तजा पुत्र जान मुहम्मद ग्राम वीरपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment