.

.

.

.
.

रौनापार : अवैध शराब भट्टी का पुलिस छापेमारी में हुआ खुलासा

अवैध शराब की क्रिया शील भट्टी से बरामद 100 लीटर अपमिश्रित जहरीली कच्ची शराब व उपकरण कराये गए नष्ट 
रौनापार : आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में आगामी लोकसभा समान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत अवैध शराब बनाने व बेचने वाले शराब माफियों की धर पकड़ व दबिश के दौरान मंगलवार की रात थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने अपनी फोर्स के साथ ग्राम हसनपुर में छापा मार कर एक अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफ़ाश कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम ने एक ड्रम में 100 लीटर अपमिश्रित जहरीली कच्ची शराब व 375 लीटर लहन व फिटकरी 250 ग्राम, यूरिया 2 किलो0, नौसादर 200 ग्राम , 05 अदद टीन, 02 अदद भदेली छोटी बड़ी एक अदद प्लास्टिक की बाल्टी ,एक अदद गैस चुल्हा व एक अदद सिलेण्डर मय रेगुलेटर गैंस पाइप बरामद किया गया। पुलिस टीम ने मौके से बरामद लहन को वहीं पर नष्ट करा दिया । इस सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0 26/2019 धारा आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में एसओ श्री दिनेश पाठक थानाध्यक्ष रौनापार सहित उनकी पूरी टीम सक्रीय रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment