.

.

.

.
.

आजमगढ़ : वेतन निकाल घर जा रहे व्यक्ति का पर्स गिरा,डायल 100 ने खोज कर लौटाया

क्षेत्राधिकारी नगर इलामारन जी (IPS) ने सराहनीय कार्य पर पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई

आजमगढ़ : शुक्रवार की शाम 04 बजे के करीब निजामाबाद निवासी दिलीप पुत्र राम प्रसाद आजमगढ़ शहर से अपने वेतन का पैसा निकाल कर घर जा रहे थे कि हरबंसपुर तिराहे के पास उनका पर्स गिर गया। उस पर्स को देख कर एक महिला ने उठा लिया, उसे ऐसा करते हुए वहां पर तैनात डायल 100 पीआरवी 3860 पर तैनात आरक्षी भूपेन्द्र यादव व होमगार्ड कालिका प्रसाद ने देख लिया तथा उस महिला से पर्स व उसमें पड़ा पैसा अपने कब्जे में ले लिया। पर्स की छानबीन करने पर उसमें एलआईसी प्रीमियम की रसीद मिली, रसीद पर दिए गए नंबर से संपर्क करने पर दिलीप का नंबर प्राप्त हुआ। उक्त नम्बर पर वार्ता कर आज शनिवार को उक्त व्यक्ति (दिलीप) को बुलाकर क्षेत्राधिकारी नगर श्री इलामारन जी (IPS) ने पर्स व उसमें नगद ₹7000 प्रदान किया तथा उक्त सराहनीय कार्य करने वाले आरक्षी व होमगार्ड को सराहनीय कार्य पर बधाई दी।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment