.

.

.

.
.

आजमगढ़ :सीएमओ ने फाइलेरिया एमडीए 2018-19 व संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़ा का उद्घाटन किया

आजमगढ़ 10 फरवरी 2019 -- सीएमओ डा0 बीके अग्रवाल द्वारा सन्त निरंकारी भवन हरिवंशपुर से फाइलेरिया एमडीए 2018-19 एवं संचारी रोग  नियन्त्रण पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया। फाइलेरिया की दवा एक खुराक स्वंय खाकर उपस्थित बच्चों एवं युवक को भी एक खुराक अपने सामने खिलाकर अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।   
उन्होने बताया 10 फरवरी से 28 फरवरी तक फाइलेरिया एमडीए व संचारी रोग नियन्त्रण पखवारा अभियान चलेगा। फाइलेरिया अभियान के अन्तर्गत समस्त सामू0/प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर दवा की खुराक खिलाया जायेगा।
साथ ही साथ संचारी रोगों से बचने के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। जनपद में कुल 43,12,302 लाभार्थी का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके लिए कुल 3500 टीमें दवा खिलाने के लिए लगाये गये है। टीमों द्वारा आज 10 फरवरी से दवा की खुराक प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा खिलायी जायेगी।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा0 एके सिंह, जिला प्रतिरक्षरण अधिकारी डा0 संजय कुमार, डा0 वाईके राय, डा0 परवेज अख्तर, जिला मलेरिया अधिकारी रामनयन, पीसीआई विनोद कुमार गिरि, डा0 आशीष कुमार, अर्बन यूनिट के प्रशान्त कुमार, संत निरंकारी भवन के संयोजक राजेन्द्र प्रसाद आदि सम्बन्धित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। रा0इ0कालेज के प्रवक्ता राजेन्द्र प्रसाद द्वारा उक्त अभियान में सहयोग किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment