सामुहिक विवाह से दहेज रहित शादी को भी बढ़ावा मिलेगा - नीलम सोनकर, सांसद
आजमगढ़ 09 फरवरी 2019-- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय 196 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ आईटीआई मैदान में मुख्य अतिथि सांसद लालगंज श्रीमती नीलम सोनकर, विशिष्ट अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष डा0 संचिता बनर्जी, बीजेपी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पुनम सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डी0एस0 उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पीडी अभिमन्यु सिंह, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीसी मनरेगा वीवी सिंह , उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चन्द्र पाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 22 ब्लाकों के ग्राम स्तर पर 196 जोड़ों ने प्रतिभाग किया। शामिल हुए जोड़ों के लिए कुल 15 मण्डप बनाये गये थे। सांसद श्रीमती नीलम सोनकर ने प्रत्येक मण्डप मे जाकर जोड़ो को अपना आशिवार्द दिया। उन्होने ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। उन्होने कहा कि बेटीओं की शादी कराना ही बहुत ही पुनीत कार्य है। उन्होने कहा कि सामुहिक विवाह से दहेज रहित शादी करने का भी बढ़ावा मिलेगा। आज भी समाज का कुछ वर्ग ऐसा है कि जहा बेटी की शादी करना कठिन है। मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत ऐसा वर्ग इस योजना का लाभ उठा सकता है। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में हर जाति, धर्म के जोड़े शादी के लिए उपस्थित हैं, तथा उनका अपने-अपने धर्म, रिति-रिवाज के अनुसार विवाह संस्कार सम्पन्न कराया जा रहा है। आज का दिन बहुत ही शुभ है। मुख्य विकास अधिकारी डी0एस0 उपाध्याय ने कहा कि 35 हजार रू0 लड़की के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा, तथा 10 हजार रू0 का सामान तथा 06 हजार रू0 खाने-पीने के लिए व्यवस्था किया गया है। सरकार की तरफ से प्रति जोड़ों को 51 हजार रू0 दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा सूटकेस, साड़ी, रिस्ट वाॅच, दीवाल घड़ी दिया जा रहा है। इस अवसर पर सभी शादी के जोड़ो को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सम्पन्न विवाह का प्रमाण पत्र दिया गया। इसी के साथ ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत कन्यादान सामग्री में साड़ी कढ़ाई मैरून कलर 5.5 मी0 ब्लाउज, 1 पेटीकोट 2.25 मी0, भाॅवर हेतु फेटा 2.5 मीटर/सफेट/गुलाबी, चुनरी महरूम कढ़ाई 2.25 मी0, दुल्हा हेतु पैण्ट 1.20 मी0 शर्ट 2.25 मी0, बिछिया चाॅदी 05 ग्राम, पायल 35 ग्राम चांदी का, प्रेशर कुकर 05 ली0 01 नग, थाली 2 नग, जग 1 नग, गिलास 2 नग, कलस 1 नग, मोबाईल फोन नोकिया 105 डबल सिम तथा श्रृंगारदानी सामान भरा हुआ दिया गया। उप निदेशक समाज कल्याण ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत बताया कि इसके पात्रता के लिए कन्या के अभिभावक उ0प्र0 का मूल निवासी हो, कन्या/कन्या के अभिभावक निराश्रित, निर्धन अथवा जरूरतमंद हों, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पात्रता हेतु आवेदक के परिवार की आय गरीबी रेखा की सीमा 02 लाख रूपये जो तहसील स्तर से निर्गत हों, के अन्तर्गत होना चाहिए, या जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया हो कि लाभार्थी की स्थिति नितान्त दयनीय व वंचित हो, विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है तथा वर के लिए 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो, आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता प्रमाण पत्र, मनरेगा जाॅब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होंगे, अनुसूचित जाति/जन जाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी तथा निर्धारित आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत तथा जोनल कार्यालय पर जमा किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में अभया सेवा संस्थान तथा वेदान्ता हास्पिटल द्वारा सामुहिक शादी में सहयोग किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सीएमओ डा0 बीकी अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी बालकृष्ण वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, किसान मोर्चा दिवाकर सिंह, एसटी/एससी आयोग के सदस्य तिजा राम, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष डा0 महेश्वरी कान्त पाण्डेय, हरिश तिवारी, अन्य बीजेपी के नेतागण, अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी, पूर्वांच्चल विकास आन्दोलन के प्रवीण सिंह, स्वयं सेवी संस्थाओं/महिला संगठनों के प्रतिनिधि, जोड़ों के परिजन तथा संबंधित ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment