.

.

.

.
.

सराहनीय! बिलरियागंज थानाध्यक्ष ने बुजुर्ग महिला को वापस दिलाया उसके हड़पे गए 20 हजार

आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक 80 साल की बुजुर्ग महिला को उसके द्वारा दिए गए धन को हड़प जाने वाले व्त्यक्ति को थाने बुलवा पंचायत कराया जहाँ आम सहमति से वृद्धा का 20 हजार रुपया उक्त व्यक्ति से वापस दिलवाया। 05 साल से अपने धन के लिए परेशान महिला ने पुलिस को ढेरों आशीर्वाद दिया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सियरहा श्रीनगर निवासिनी श्रीमती सूरसती पत्तनी स्वर्गीय रघुनंदन उम्र करीब 80 साल के द्वारा 5 वर्ष पूर्व रू 20000/- देवलास पुत्र छोटई निवासी ग्राम सियरहा श्रीनगर को दिया गया था की पैसा बैंक में जमा करवा दे , पर वह पैसा सुरसती के खाते में जमा न करके देवलास द्वारा अपने पास रख लिया गया था। जानकारी होने पर परेशान हाल बुजुर्ग असहाय मिहला के थानाध्यक्ष बिलरियागंज आर के सिंह से अपनी व्यथा सुनाई। थाना अध्यक्ष ने देवलास पुत्र छोटेलाल निवासी सियरहा श्रीनगर थाना बिलरियागंज को पकड़वा कर थाने पर बुलवाया। इस दौरान गांव के संभ्रांत लोग भी इकट्ठा हुए सारे लोगों के बीच एक आम सहमति बनी कि सुरसती देवी के रू 20000/- देवलास उसको वापस करेंगे। इसके बाद पैसे को थाना परिसर में ही रू 20000/- देवलास से सुरती देवी को वापस दिया। अपना पैसा पाने के बाद सुरसती देवी ने पुलिस का धन्यवाद कहते हुए कोटि कोटि आशीर्वाद दिया।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment