प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रिंसिपल ग्यास अहमद व मिर्जा वसीम बारी ने संयुक्त रूप से किया
आजमगढ़: शिब्ली नेशनल कालेज में आयोजित आजमगढ़ चैम्पियन लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रिंसिपल ग्यास अहमद व मिर्जा वसीम बारी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन मैच शिब्ली कालेज व आजमगढ टाइर्गस के बीच खेला गयाए जिसमें पहले शिब्ली कालेज ने बल्लेबाजी कर टीम ने 19. 3 ओवरों में 114 रन बनाया। जिसका पीछा करते हुये आजमगढ़ टाईगर्स 79 रनों पर ही पूरी टीम सिमटने से शिब्ली कालेज ने 35 रनों से जीत का स्वाद चखा। वहीं शिब्ली कालेज के बृजेश शर्मा ने 27 रन और 2 विकेट हासिल किये और वहीं टीम के राहुल सिंह ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 5 विकेट झटकने पर उन्हे मैन ऑफ दी मैच घोषित की गया। इसके बाद दूसरा मैच जीयनपुर हाक्स व बिलरियागंज पैंथर्स के खेला गया। जिसमें जीयनपुर हाक्स की पूरी टीम 45 रनों पर ही सिमट गयी। इसके जवाब बल्लेबाजी करने उतरे बिलरियागंज पैंथर्स ने मात्र 5 ओवरो में ही जीत हासिल कर टीम ने जीत हासिल किया। प्रतियेगिता का उद्घाटन कर रहे प्रिंसिपल ग्यास अहमद ने कहाकि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजक मोहम्मद अजमल खां, सैय्यद बेलाल सहित भारी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment