.

.

.

.
.

आजमगढ़: हादसा: दुर्घटना में कलेक्ट्रेट के नायब नाजिर की पत्नी समेत मौत,पुत्री समेत 05 घायल

नायब नाजिर संदीप व उनकी पत्नी की जौनपुर में कार दुर्घटना में मौत से शोक की लहर 

आजमगढ़ : शनिवार सुबह करीब छह बजे जौनपुर जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र के डीहजहानियां फतेहगंज के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में आजमगढ़ कलेक्ट्रेट के नायब नाजिर की पत्नी समेत मौत की खबर आते ही जनपद भर में शोक की लहर फ़ैल गयी । इस हादसे में मृतक दम्पति की बच्ची समेत दूसरी कार सवार 05 अन्य लोग घायल है। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के अराजीबाग निवासी संदीप श्रीवास्तव (38) अपनी पत्नी मीनाक्षी श्रीवास्तव (35) व 10 वर्ष की बेटी खुशी के साथ किसी काम से इलाहाबाद गए थे। जहाँ से वह अपनी कार से वापस आजमगढ़ लौट रहे थे। सुबह करीब छह बजे जौनपुर रायबरेली हाईवे पर बक्शा थाना क्षेत्र के डीहजहानियां फतेहगंज के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही इंडिका कार से सीधी टक्कर हो गई। कार में सवार संदीप और उनकी पत्नी मीनाक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी खुशी घायल हो गई। वहीँ दूसरी कार में सवार चालक नौशाद खां (29) निवासी पिण्डरा वाराणसी, सबा अफरोज (35), परवीन (55), शिबा (35) निवासी नरहन केराकत और मोनिश खां (40) निवासी पिंडरा वाराणसी घायल हो गए। दूसरी कार में सवार लोग लखनऊ जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कार बुरी तरह क्षतग्रिस्त हो गई। पुलिस के पंहुचने पर कार का गेट तोड़कर दंपति के शव को बाहर निकाला जा सका। सूचना पर बक्शा थाना प्रभारी अरविन्द यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पंहुचे और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। संदीप और उनकी पत्नी की मौत की सूचना जनपद पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। कलक्ट्रेट कर्मचारियों और अधिकारियों में भी शोक की लहर दौड़ गई। सभागार में शोक सभा का आयोजन कर संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही कलेक्ट्रेट कर्मियों ने आर्थिक सहायता भी एकत्र कर परिजनों को भेजा । संदीप श्रीवास्तव कलक्ट्रेट में नायब नाजिर के पद पर तैनात थे। इनके दो भाई भी सरकारी सेवा में हैं। उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिचित और साथी कर्मचारी सुबह ही जौनपुर के लिए रवाना हो गए। दिन भर घर पर सन्नाटा पसरा हुआ था देर शाम पोस्टमार्टम के बाद उनके शव आजमगढ़ शहर पंहुचा हो कोहराम मच गया । थोड़ी देर शव रख कर राजघाट पर अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया । वहीँ कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शिवाकान्त द्विवेदी के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कलक्ट्रेट, विकासभवन के अधिकारी और कर्मचारी साथ ही बार संघ के अधिवक्ता मौजूद रहे। कमिश्नरी सभागार में भी श्रद्धांजलि दी गई। फूलपुर तहसील सभागार में एसडीएम ललित कुमार की अध्यक्षता में शोक जताया गया। दिन भर शहर के  अराजीबाग स्थित पैतृक आवास पर लोगों का तांता लगा रहा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment