.

.

.

.
.

अहरौला : संविदा पोस्टमैन का था नहर में मिला शव,सोशल मीडिया से हुई पहचान

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार 

आजमगढ़ : अहरौला थाने के समदी गांव के पास बुधवार को सुबह नहर किनारे अज्ञात 24 वर्षीय युवक के शव की सोशल साइट के जरिए परिजनों ने गुरुवार को पहचान की। मृत युवक डाक विभाग में संविदा पर पोस्टमैन के रूप में काम करता था। परिजनों ने हत्या कर शव को फेके जाने की आशंका जताई है। वहीं पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अहरौला थाने के समदी गांव के युवा बुधवार की भोर में पुलिस भर्ती के लिए रेस लगा रहे थे। इस बीच गांव से होकर गुजरने वाली शारदा सहायक खंड 32 की नहर किनारे 24 वर्षीय अज्ञात युवक का शव देखते अवाक रह गए। उसके मंुह से ब्लड आने और जेब में कीटनाशक दवा तथा खाली शराब की शीशी पाए जाने पर पुलिस ने आत्महत्या किए जाने की आशंका पर पुलिस ने पुलिस ने पहचान न होने पर अज्ञात शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया था। इस बीच सोशल साइट के जरिए परिजन गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। मृत युवक राहुल गोंड पुत्र दयाराम गोंड कप्तानगंज थाने के भरौली गांव का निवासी निकला। वह डाक विभाग में संविदा पर पोस्टमैन के रूप में काम करता था। वह मां-बाप का इकलौता पुत्र था। परिजनों ने बताया कि नए साल पर पहली जनवरी की रात में वह अपने एक दोस्त के साथ शाहपुर गांव में दावत खाने के लिए निकला था। उसके दोस्त का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पजिरनों ने हत्या कर शव को फेके जाने की आशंका जताते हुए पुलिस ने दोस्त को पकड़ कर खुलासा करने की मांग की है। वहीं अहरौला थानाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद तिवारी ने बताया कि परिजनों ने अभी तक लिखित रूप से तहरीर नहीं दी है। बहरहाल मृत युवक के दोस्त का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment