.

.

.

.
.

मांगों को ले शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर दिया धरना,आश्वाशन पर माने

आजमगढ़: सोलह सूत्रीय मांगों को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को डीआइओएस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। धरना के दौरान डीआइओएस खुद मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद शिक्षक संघ ने धरना समाप्त कर दिया। शिक्षकों का कहना है कि वे काफी दिनों से मांग कर रहे हैं,लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा था । इसकी वजह से उन्हें धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा। इसके बाद डीआइओएस ने पदाधिकारियों को अपने कमरे में बुलाया और वार्ता की। इस दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी भी उपस्थित थे। वार्ता के बाद डीआइओएस व डा. वीके शर्मा धरनास्थल पर आए और कहा कि मानव संपदा प्रपत्र की फीडिंग बाहर न होकर कार्यालय में तहसील प्रभारी द्वारा की जाएगी। इसके निमित्त कोई शुल्क देय नहीं होगा। एनपीएस कटौती राशि मई 18 से नवंबर 2018 तक राजकीय अनुदान के साथ प्रान खाते में भेज दी जाएगी। सातवें वेतन आयोग के एरियर के लिए लेखाधिकारी स्वयं इलाहाबाद जा रहे हैं। इस पर धरनारत लोगों ने संतोष व्यक्त किया। धरने में प्रांतीय अध्यक्ष रामजनम सिह, जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिह,पंकज कुमार सिह,कुलदीप,विनीत राय आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment