.

आजमगढ़:जनहित की सभी योजनाओं को सरकार ने बंद कर दिया है -दुर्गा प्रसाद यादव,सदर विधायक

समाजवादी पार्टी द्वारा सदर विधानसभा के नरौली मोहल्ले में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी द्वारा सदर विधानसभा के नरौली मोहल्ले में बुधवार को पिछड़ों के बीच चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जितेंद्र चौहान एवं संचालन नगर प्रभारी वेदप्रकाश यादव ने किया। चौपाल को संबोधित करते हुए सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ बोलने का काम कर रही है। जनहित की सभी योजनाओं को सरकार ने बंद कर दिया। चुनाव आते ही मंदिर मस्जिद की बात कर समाज को बांटने का काम कर रहे है। कहाकि भाजपा ने समाज के बाद अब देवताओं को भी जाति में बांट दिया हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव आ रहा है। अब एक से एक झूठ प्रधानमंत्री बोलेंगे। उससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव का बहुत मजबूत गठबंधन चुनाव से पूर्व हुआ है। जनता इस बार झूठ बोलने वालों को मुंह तोड़ जवाब देगी और ऐसे लोगों को 2019 में उखाड़ फेंकेगी। कहाकि लोकसभा चुनाव में भाजपा का पूरे देश से सफाया हो जाएगा। विधायक श्री यादव ने कहाकि समाजवादी पार्टी सिर्फ विकास एवं जनता के हित में हमेशा काम करने का काम किया है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है।
चौपाल में प्रमुख रूप से शंभू चौहान, रमेश निषाद, हरिहर प्रजापति, कृष्णानंद यादव, सुरेश यादव, मनोज यादव, संतोष सोनकर, इंजीनियर रतन सोनकर, अमीन चंद्र सोनकर, शिव कुमार भारती, अबरार खान, राजकुमार यादव, ममता यादव, ऋषि कांत यादव, आलोक यादव, आरपी राय, सुधीर राय, दूधनाथ पासवान, सहित आदि लोग मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment