.

सैकड़ों ने खाई भारत रक्षा दल की खिचड़ी,जनसेवा वाहन आमजन को समर्पित किया गया


बीमार को घर से अस्पताल निशुल्क  पंहुचायेगा भारद का जनसेवा वाहन- हिरकेश विक्रम   

आज़मगढ़: तमाम सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध आंदोलनरत भारत रक्षा दल द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन बुधवार को अंबेडकर पार्क में किया गया। इस अवसर पर संगठन द्वारा जनता की सेवा में एक जन सेवा वाहन भी समर्पित कर दिया गया जिसके बारे में चर्चा करते हुए भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि मृत शरीर को अस्पताल से घर और बीमार को घर से अस्पताल ले जाने के लिए लोगों को जल्दी वाहन नहीं मिलता जो वाहन मिलते भी तो वह मनमाना किराया मानते हैं, ऐसे में गरीबों को काफी परेशानी होती थी। इसे देखते हुए संगठन ने इस कार्य हेतु जन सेवा वाहन बनवाया और उसे मकर संक्रांति पर अपनी महिला टीम की अध्यक्ष रहीं स्व कमलेश्वरी सिंह की याद में जनता की मुफ्त सेवा के लिए समर्पित किया ।
जिला अध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने कहा कि सामाजिक समरसता लाने के लिए भारत रक्षा दल स्थापना काल से ही करीब 21 वर्षों से लगातार खिचड़ी भोज का आयोजन लोगों से दाल चावल आलू आदि लेकर करता है । इसकी हर इकाई अपने स्तर पर यह आयोजन करती है। आज के खिचड़ी भोज में सैकड़ो लोगों ने खिचड़ी खाया। इस अवसर पर सूरज विश्वकर्मा, अजीत विश्वकर्मा, राकेश यादव साधु, शशिकांत विश्वकर्मा, विपुल विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, शुभम प्रजापति, रजनीश श्रीवास्तव, डॉ धीरजी श्रीवास्तव, मोहम्मद अफजल, द्वारिकाधीश यादव, नीतीश रंजन, जावेद अंसारी, रामजन्म, कलेक्ट्री बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री, दुर्गेश, डॉ राजीव पांडे, उमेश, दिनेश यादव, नसीम अहमद, सरदार करतार सिंह, नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण, साहिल, अरुण सिंह, राजेश अस्थाना सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment