.

मुहम्मदपुर :सपा महासचिव ने स्वयं के साथ ही समारोहपूर्वक मनाया स्वामी विवेका नन्द का जन्मदिवस

मेरा सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के दिन ही मेरा जन्मदिन है- हरी प्रसाद दुबे,सपा महासचिव 

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी आजमगढ़ के महासचिव हरी प्रसाद दुबे के आवास पर स्वामी विवेकानंद व हरी प्रसाद दुबे का जन्मदिन शनिवार को एक साथ मनाया गया। जिसमें राम पलट यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया। स्वामी विवेकानंद की सादगी व विचारों तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह से प्रेरित होकर समाजवादी पार्टी के महासचिव हरी प्रसाद दुबे ने उनके पथ पर चलने का कार्य किया आज के परिवेश में इनकी जितनी भी सराहना की जाए कम ही है ।समाजसेवी कमलाकांत सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति को बचाना है तो समाज में सभी लोगों को एक साथ बैठकर भेदभाव की राजनीति को खत्म करना होगा तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास भरस्टाचार से दूर होकर समाज को एक नई दिशा देनी होगी तभी हमारा देश तरक्की करेगा। रामचरित्र यादव, जयराम मौर्य, चंडेश्वर डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य दिवाकर पांडे आदि लोगों ने अपने गीत व कविता के माध्यम से समाज में हो रहे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा प्रहार किया ।
समाजवादी पार्टी के महासचिव हरी प्रसाद दुबे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी मेरे आदर्श हैं यह मेरा सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के दिन ही मेरा जन्मदिन है मैं उनके पद चिन्हों पर चलने का हमेशा प्रयत्न करता हूं उन्होंने कहां की "क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा , हर वक्त क्यों सोचे कि बुरा होगा। बढ़ते चले मंजिलों की ओर , कुछ मिले कुछ ना मिले तजुर्बा तो नया होगा ।" इसके अलावा पत्रकारों व समाजसेवीओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक मिश्रा, अशोक विश्वकर्मा, राम अवतार स्नेही ,अभिषेक उपाध्याय ,प्रशांत शुक्ला, बांके लाल यादव, छोटई मौर्य, रमेश पांडेय,मनोज उपाध्याय, कमलाकांत सिंह ,राजेश सरोज, श्री राम मिश्र , दीपचंद यादव आदि लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment