.

.

.

.
.

समाजसेविका व कांग्रेस नेत्री स्व0 आशा दूबे की पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ


आजमगढ़: समाजसेविका और कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री रही स्वर्गीय आशा दूबे की पांचवी पुण्यतिथि पर शनिवार को भदुली स्थित इंगलिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में वृहद निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय आशा दुबे के चित्र पर ग्राम प्रधान श्रीमती प्रभावती राय व चिकित्सकों ने पुष्प अर्पित कर किया। शिविर में 536 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। इस दौरान कैंप में मरीजों का दंत परीक्षण व नेत्र परीक्षण भी किया गया।इस अवसर पर स्वर्गीय आशा दुबे के पुत्र डॉ नवीन कुमार दुबे ने कहा कि माता जी सदैव जरूरतमंदों की मदद कर अपने जीवन का सार्थक बनाया और उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए मैंने भी प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करता हूं। जिससे जरूरमंदों की अधिक से अधिक की सेवा हो सके।
इस अवसर पर डा भक्तवत्सल, राजेश तिवारी, अजय कुमार राय, डॉ देवेश दुबे, डॉ एस के राय, डॉ चमन लाल, डॉ बी पांडे, डॉ गिरीश पांडे, डॉ राजीव पांडे, डॉ प्रभात यादव, डॉ नेहा दुबे, डॉ पूजा पांडे, डॉ माला पांडे, अफजल डॉ राजकुमार राय आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment