आजमगढ़: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार की शाम को तमंचा व शराब के साथ गिरफ्तार किया। उन्हें संबंधित धारा के तहर जेल भेज दिया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए सक्रिय थी। कंधरापुर पुलिस ने भंवरनाथ के पास सोमवार की शाम करीब सात बजे संदिग्धावस्था में भोरिक यादव निवासी गंगटिया को पकड़ा तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। मुबारकपुर थान की पुलिस ने स्पोर्टिग ग्राउंड पूरा रानी के पास संदिग्धावस्था में सुहैल अख्तर निवासी पूरारानी समोधी को पकड़ा उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। रानी की सराय पुलिस ने कोटिला के पास शाहिद कुरैशी निवासी रायपुर सेठवल को पकड़ा तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। इसके साथ ही बरदह पुलिस ने सेठवल के पास से पांच लीटर अवैध शराब के साथ सुरेश राय निवासी जिऊली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment